×

Chittorgarh-20 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-15 किलो से अधिक अवैध अफीम डोडाचुरा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़, 20 अगस्त। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान दो बैगों में 15 किलो 745 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा भर कर ले जाते पैदल ही जाते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कार्यवाही के तहत एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्री लाल के मार्गदर्शन एवं  थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर पु.नि. के निर्देशन मे थाने के उप निरीक्षक गोकुल लाल डागी व जाप्ता सउनि अम्बालाल, कानि. जगदीश, हेमन्त, विजय सिह, जगदीश व राजेन्द्र सिह गस्त करते हुए जलिया चैक पोस्ट पर पहुंच नाकाबन्दी की। 

इसी दौरान एक जवान उम्र का व्यक्ति एक बैग पीठ पर लटकाये हुए व एक बैग हाथ ले लेकर आता हुआ नजर आया जो पुलिस को देख कर भागने लगा। जिसको घेरा देकर बड़ी मुश्किल से रोका जाकर तलाशी ली गई तो तो दोनो बेगो से 15 किलो 745 ग्गाम अवैध अफीम डोडा चुरा जप्त किया जाकर फलौदी जिले के शहीद मोहन नगर मोटाई थाना चाखु निवासी 23 वर्षीय विक्रम पुत्र बाबुराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया।

News-निम्बाहेड़ा कस्बे में एक युवक पर चाकू से हमला कर फरार हुआ आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़, 20 अगस्त। शहर निम्बाहेड़ा के कल्याण चौक पर एक युवक पर चाकु से हमला करने वाले आरोपी को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी से घटना में प्रयुक्त चाकु को बरामद कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि बड़ौली घाटा थाना कोतवाली निम्बाहेडा निवासी 21 वर्षीय दीपक जाट पुत्र अशोक जाट ने हॉस्पिटल में उपचार के दौरान बताया कि वह उसके साथी दीपक धाकड के साथ करीब 11.00 बजे कल्याण चौक के पास आनंद ज्यूस की दुकान पर गए। जहां दुकान के मालिक दीपक माली के पुत्र हिमांशु उर्फ छोटु पैसे की लेनदेन की बात पर अचानक हिमांशु के पास धारदार चाकु से दीपक धाकड को जान से मारने की नियत से दीपक धाकड की गर्दन, कंधे एवं पीठ पर चाकु से वार किये। वह भी दीपक धाकड को बचाने गया तो हिमांशु ने उसके उपर चाकु से वार किया जो दाहिने हाथ पर लगा। मौके से दीपक जाट के साथी विपिन्न एवं अनील जाट हॉस्पिटल निम्बाहेडा लेकर आये। जिस पर कोतवाली निम्बाहेड़ा पर आरोपी के खिलाफ चाकू से हमला करने व आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान किया गया। घटना को शीघ्र ट्रेस आउट कर आरोपी हिमांशु को तुरन्त गिरफ्तार करने के निर्देश प्रदान किये।

एएसपी परबत सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर मीणा पु.नि.  द्वारा अनुसंधान अधिकारी देवेन्द्र सिंह स.उ.नि. मय कानि. गिर्राज द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुए आरोपी सुभाष चौक सब्जी मण्डी हाल अम्बिका विहार निम्बाहेडा निवासी 18 वर्षीय हिमांशु सोलंकी उर्फ छोटु माली पुत्र दीपक सोलंकी को सब्जी मण्डी निम्बाहेडा से डिटेन किया जाकर पुछताछ कर गिरफ्तार किया। आरोपी हिमांशु सोलंकी की सूचना अनुसार घटना में प्रयुक्त चाकु को जब्त किया गया, प्रकरण हाजा में विस्तृत अनुसघांन जारी है।

News-साढ़े सात किलो अवैध अफीम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
लग्ज़री गाड़ी में स्किम बना कर छिपा रखी थी अफीम

चित्तौड़गढ़, 20 अगस्त। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने एमपी बॉर्डर स्थित जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एक लग्ज़री गाड़ी से 7 किलो 508 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बाड़मेर जिले का निवासी आरोपी ने गाड़ी में पीछे की सीट के नीचे स्किम बना कर अफीम छिपा रखी थी।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल के मार्गदर्शन एवं थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहैडा रामसुमेर पु.नि. के निर्देशन मे लोकल व स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु एएसआई सुरज कुमार, हैड कानि हरविन्दर सिह, कानि हेमन्त, राकेश, रतन सिह व देवेन्द्र कुमार द्वारा जलिया चैक पोस्ट पर पहुच नाकाबन्दी की जा रही थी। 

नाकाबन्दी के दौरान एक लग्जरी वाहन टोयोटा हाईलेक्स नीमच की तरफ से आती हुई दिखाई दी, जिसको हाथ का इशारा देकर रूकवाया चालक ने बड़ी मुश्किल से गाडी रोकी। जो पूछताछ करने पर कोई संतोषप्रद जवाब नही दे पाया व बार बार पुछने पर भी आक्रोशित होता रहा जिसको थाने पर लाया व वाहन टोयोटा हाईलेक्स को थाना परिसर मे खडा करवाया गया।

एसएचओ राम सुमेर पु नि को जरिये मुखबिर सुचना मिली कि जो वाहन टोयोटा हाईलेक्स पुलिस थाने पर लाई है उसमें चालक सीट के पीछे वाली सीट के नीचे दो स्कीम बनी हुई होकर अफीम की थैलिया छिपायी हुई है। जिस पर वाहन टोयोटा हाईलेक्स के पीछे की सीट के नीचे बनी हुई स्कीम मे से 4 प्लास्टिक की थैलीयो मे से कुल 07 किलो 508 ग्राम अवैध अफीम जप्त की गई।

उक्त अवैध अफीम व टोयोटा हाईलेक्स गाड़ी को जब्त कर आरोपी बाड़मेर जिले के भुरटीया थाना नागाणा हाल महावीर नगर बाडमेर निवासी 40 वर्षीय भवानी सिह चौधरी पुत्र भारू राम चौधरी को गिरफ्तार किया गया हैं। उक्त आरोपी के विरूद्व थाना कोतवाली बाडमेर मे 12 प्रकरण दर्ज है। आरोपी थाना निकुम्भ पर दर्ज एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण मे भी वांछित चल रहा है।