×

Chittorgarh-20 जून 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-मनोमय धागा फैक्ट्री में जेसीबी व ट्रैक्टर को जलाने एवं वाटर पार्क में मारपीट करने के छः आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़,19 जून। नेशनल हाईवे पर स्थित किंग वॉटर पार्क में 6 जून को हुई मारपीट व जेसीबी से तोड़फोड़ करने के पश्चात मनोमय धागा फैक्ट्री में जेसीबी व ट्रैक्टर को जलाने एवं वाटर पार्क में मारपीट करने के मामले में गंगरार थाना पुलिस ने छः आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गत 6 जून को चित्तौड़गढ़ भीलवाड़ा नेशनल हाईवे पर स्थित किंग वॉटर पार्क में हुई मारपीट व जेसीबी से की गई तोड़फोड़ के पश्चात दो कैम्पर व एक ब्रेजा गाड़ी में बैठकर उंडवा स्थित मनोमय धागा फेक्ट्री पहुंचे लोगो द्वारा वहां खड़ी जेसीबी, ट्रैक्टर और डस्टर गाड़ी को पेट्रोल डाल जलाने व वाटर पार्क में प्रवेश के लिए हुए झगड़े में वाटर पार्क कर्मियों द्वारा की गई मारपीट के मामले में वांछित अपराधियों की तलाश की गई।

एएसपी सिकाऊ मुकेश सांखला के निर्देशन में गंगरार थाना पुलिस द्वारा मामले में वांछित आरोपी भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ थाने के ओज्याडा निवासी 22 वर्षीय दिनेश नायक पुत्र गोपाल नायक, हमीरगढ़ थाने के बड़ोद निवासी 44 वर्षीय बनवारी सिंह पुत्र रामचंद्र सिंह सिसोदिया, तिलक नगर भीलवाड़ा थाना भीमगंज निवासी दिलीप गुर्जर पुत्र शंभू लाल गुर्जर, तिलक नगर भीलवाड़ा निवासी 21 वर्षीय सुखदेव गुर्जर पुत्र शंभूलाल गुर्जर, नागा का खेड़ा थाना गंगरार निवासी कन्हैया लाल पुत्र शंकर लाल जाट व दौलाजी का खेड़ा थाना गंगरार निवासी छोटू लाल पुत्र देवीलाल गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है।