×

Chittorgarh-21 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-ट्रेक्टर ट्रॉली चोरी की घटना का पर्दाफाश
एक आरोपी गिरफ्तार, चोरी का ट्रेक्टर व ट्रोली बरामद

चित्तौड़गढ़, 21 अगस्त। गंगरार थाना पुलिस द्वारा ट्रेक्टर ट्रॉली चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर थाना क्षेत्र से चुराया गया ट्रेक्टर व ट्रोली बरामद किया हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 30 अप्रेल की रात्री को बोलो का सावता थाना गंगरार से किशनलाल रेगर के घर के बाहर खडा ट्रेक्टर मय ट्रोली को अज्ञात बदमाशो द्वारा चोरी कर ले जाने के मामले मे गंगरार थाने पर प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारम्भ की जाकर चोरियों की घटनाओ की रोकथाम एवं खुलासे के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चितौडगढ परबत सिंह जैतावत एवं वृताधिकारी गंगरार रामेश्वरलाल के निर्देशन में थानाधिकारी गंगरार फूलचन्द पुनि के नेतृत्व मे हैडकानि. लेहरीलाल, प्रमोद कुमार, कानि. दिनेश कुमार, रामस्वरूप, रिद्वकरण व ओमप्रकाश द्वारा सीसीटीवी फुटेज का बारिकी से विश्लेषण कर तकनीकी साक्ष्य एवं आसूचना संकलित करते हुए ट्रेक्टर चोरी की घटना कारित करने वाले आरोपी भीलवाड़ा जिले के चाखेड थाना बागोर हाल जवासिया थाना हमीरगढ निवासी तेजमल उर्फ सत्तु पुत्र रामचन्द्र कुम्हार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का ट्रेक्टर मय ट्रोली बरामद किया गया। आरोपी से अन्य प्रकरणो में चोरी गये ट्रैक्टर ट्रॉली के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ की जा रही है एवं साथी आरोपियों की तलाश जारी है।