×

Chittorgarh-21 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-पुलिस शहीद दिवस पर शहीदों को किया याद, पुलिस कर्मियों ने स्वेच्छिक रक्तदान किया

चित्तौड़गढ़, 21 अक्टूबर। राष्ट्र के लिए कर्तव्य पर शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए पुलिस लाइन में सोमवार को पुलिस शहीद दिवस का आयोजन किया गया। पुलिस अधिकारियों व जवानों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने इस वर्ष शहीद हुए पुलिसकर्मियों के बारे में जानकारी दी। शहीदों को हथियार व शीश झुका कर शोक सलामी दी गई। उनके सम्मान में दो राउंड फायरिंग भी की गई। पुलिस लाईन, थानों व कार्यालयों के पुलिसकर्मी रक्तविरों ने स्वेच्छिक रक्तदान किया। 

शहीद दिवस पर बहादुर दिलों को किया याद

पुलिस लाइन में आयोजित शहीद दिवस समारोह में एसपी सुधीर जोशी ने देश के सभी प्रान्तों, केन्द्र शासित प्रदेशों व अर्द्ध सैन्य बलों के 1 सितम्बर  2023 से 31 अगस्त, 2024 तक के विभिन्न संवर्ग के राजस्थान के 20 शहीद सहित सभी 216 शहीद अधिकारियों एवं कर्मचारियों के पदनाम व उनके नाम का वाचन कर उन्हें सम्मान दिया।

अपने कर्तव्य के प्रदर्शन में पुलिसकर्मियों द्वारा किए गए बलिदान की गवाही के रूप में पुलिस लाईन ग्राउंड में राईफल और टोप से बने स्मारक पर एसपी ने पुष्प चक्र अर्पित कर वर्ष में शहीद हुए पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी। संचित निरीक्षक अनिल पांडे के नेतृत्व में बनी एमबीसी व पुलिस की सम्मान गार्ड द्वारा शस्त्रों को उलट शोक शस्त्र कर दिवंगत आत्माओं के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया। पुलिस बैंड कर्मियों ने लास्ट पोस्ट धुन बजाई। शहीदों के सम्मान में परेड में शामिल पुलिस कर्मियों द्वारा राईफल से दो-दो राउंड फायरिंग की गई।

कार्यक्रम में मौजूद सभी पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों व सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। कार्यक्रम के अंत में सभी शहीद हुए पुलिस कर्मियों को सलामी दी गई। 

इसलिए मनाया जाता है, पुलिस शहीद दिवस

उल्लेखनीय हैं, कि 21 अक्टूबर 1959 के दिन भारत- तिब्बत के सीमा पर चीन और भारतीय सीमा विवाद में कई केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सदस्य शहीद हुए थे। हर वर्ष 21 अक्टूबर को यह पुलिस स्मृति  दिवस अथवा पुलिस शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।

समारोह में हुए अन्य कार्यक्रम

समारोह में एसपी सहित सभी पुलिस अधिकारियों ने इस मौके पर शहीदों की स्मृति में पौधारोपण किया।  जिले के विभिन्न थानों, पुलिस लाईन व कार्यालयों के पुलिस कर्मियों ने शहीद दिवस पर स्वेच्छिक रक्तदान किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के अलावा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, मुकेश सांखला, पुलिस उप अधीक्षक विनय चौधरी, सदर थानाधिकारी गजेंद्र सिंह, थानाधिकारी चंदेरिया धर्मराज, महिला थाना एसएचओ मधु कंवर, अपराध सहायक जोधाराम गुर्जर, यातायात प्रभारी सुनीता गुर्जर, रीडर भंवरलाल दशोरा व पुलिस के अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण एवं सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

News-31 अक्टूबर तक पंजीयन करने पर 1 नवंबर से मिलने लगेगा योजना का लाभ

चित्तौड़गढ़, 21 अक्टूबर। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी फ्लैगशिप योजना मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का लाभ प्रदेश के शहरों से लेकर गांव तक हर जरूरतमंद को मिल रहा है। आयुष्मान योजना के अंतर्गत पंजीकृत परिवार को 25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा एवं 10 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा मिल रहा है। योजना में पंजीकृत परिवार प्रदेश के समस्त अधिकृत निजी एवं राजकीय चिकित्सालयों में निशुल्क इलाज का लाभ प्राप्त कर सकतें है।

सीएमएचओ डॉ. ताराचंद गुप्ता ने बताया है की जिले में कुल 4.78 लाख जनाधार परिवार है, जिनमें से केवल 3 लाख 69 हजार परिवार ही योजना में पंजीकृत है एवं शेष समस्त वंचित परिवारों से अपील की है कि 31 अक्टूबर 2024 तक परिवार का पंजीकरण करवाये जिससे 1 नवंबर 2024 से योजना का लाभ प्राप्त कर सकें एवं बीमारी या दुर्घटना होने की स्थिति में परिवार पर होने वाले आर्थिक नुकसान से बचा जा सकें। साथ ही डॉ गुप्ता ने बताया की 1 नवम्बर 2024 के पश्चात रजिस्ट्रेशन करवाने पर नियमानुसार 3 महीने बाद यानी की 1 फरवरी 2025 से योजना का लाभ मिल सकेगा।

योजना के जिला समन्वयक डॉ मुनेश कुमार बैरवा ने बताया की जिले में योजना के अंतर्गत कुल 34 अस्पताल अधिकृत है, जिसमें 27 राजकीय चिकित्सालय एवं 6 निजी चिकित्सालय शामिल है । योजना में जिले में अब तक 02 लाख से अधिक मरीजों को लगभग 58 करोड़ रुपए की लागत का निशुल्क इलाज प्राप्त हो चुका है। योजना के अंतर्गत पंजीकरण करवाने हेतु जन आधार कार्ड/आधार कार्ड/जन आधार पंजीयन रसीद के द्वारा अपने नजदीकी ई-मित्र के माध्यम से एवं स्वयं की एसएसओ आईडी से अपना पंजीकरण करा सकते है।

News-फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0’  के तहत एकता दौड़ का आयोजन

चित्तौड़गढ़, 21 अक्टूबर। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में ‘फिट इण्डिया फ्रीडम रन 5.0’ अभियान के तहत स्वच्छता एवं स्वास्थ्य की थीम पर सोमवार को एकता दौड (यूनिटी रन) का आयोजन किया गया। यह एकता दौड़ जिला कलक्टर कार्यालय परिसर से प्रारंभ होकर सुभाष चौक तक आयोजित की गई। एकता दौड़ को जिला कलक्टर आलोक रंजन सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ के पश्चात सभी को फिट इंडिया की शपथ भी दिलाई गई। 

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर विनोद कुमार मल्होत्रा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) रामचंद्र खटीक, प्रधान देवेंद्र कंवर, पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल सीपा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा, प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र शर्मा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी उपस्थित रहे।