Chittorgarh-22 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-अल्टो कार से 80 किलो से अधिक अवैध डोडाचूरा जब्त
चित्तौड़गढ़, 22 अगस्त। डूंगला थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान एक मारूति सुजुकी अल्टो कार से 80.660 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त किया हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिला चित्तौड़गढ़ में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम एवं धरपकड़ के लिये समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसी क्रम में गुरूवार को एएसपी चित्तौड़गढ़ परबतसिंह के निर्देंशन व वृत्ताधिकारी बड़ीसादड़ी डॉ. कृष्णा सामरिया के सुपरविजन में थानाधिकारी थाना डुंगला घेवरचन्द उ.नि. व पुलिस जाप्ता हैड कानि. ललित कुमार, कानि. ओमप्रकाश, जितेन्द्र, जमनालाल व रामधन ने कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान गांव गोदडखेडा पालोद में एक गली में लावारिस हालात में पडी एक सिल्वर रंग की कार मारूति सुजुकी अल्टो दिखी। जिसको संदिग्ध होने पर नियमानुसार तलाशी ली गई तो उक्त कार की डिक्की में कुल 4 कट्टे 80 किलो 600 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा से भरे हुए पाये गये। उक्त वाहन अल्टो कार व अवैध डोडाचूरा को जब्त कर उसके चालक के विरूद्व पुलिस थाना डुंगला में एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
News-राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 के सफल आयोजन हेतु बैठक 23 को
चित्तौड़गढ़, 22 अगस्त। राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 का आयोजन में आम जनता की खेलों में भागीदारी बढ़ाने व देश में खेल व फिटनेस कलचर स्थापित करने के लिए खेल गतिविधियां /खेलों से जुड़ी हुई अन्य सुसंगत गतिविधियों का आयोजन 26 अगस्त से 31 अगस्त 2024 तक व्यापक व ग्रासरूट लेवल तक किया जाना है।
जिला खेल अधिकारी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु 23 अगस्त (शुक्रवार) को अतिरिक्त जिला कलक्टर (भूमि अवाप्ति) की अध्यक्षता में बैठक 10 बजे कलेक्ट्रेट में आयोजित की जाएगी।