Chittorgarh-एसपी ने ली पुलिस अधिकारियों की अपराध गोष्ठी
News-पुलिस अधिकारियों की अपराध गोष्ठी
चित्तौड़गढ़ 22 जनवरी। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस उप अधीक्षक एवं थानाधिकारियों की अपराध गोष्टी ली। अपराध गोष्टी पुलिस लाईन स्थित अन्वेषण भवन में आयोजित की गई। विशेषकर सम्पत्ति संबंधी अपराधों पर शिकंजा कसने, चोरी के माल व वाहन बरामद करने, पेंडिंग प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, साइबर अपराध से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे अभियानों पर चर्चा की। बैठक में जिले में नव पदस्थापित थानाधिकारीयों से परिचय प्राप्त किया।
गोष्ठी के आरंभ में पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने जिले में नव पदस्थापित थानाधिकारीयों से परिचय प्राप्त कर गोष्ठी के दौरान पिछले वर्ष की तुलना में जिले में अपराध के आंकड़ों को देखते हुए अपराध प्रबंधन एवं इन्हें रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर माल उपलब्ध कराने वाले, प्राप्त करने वाले व सप्लाई करने वालो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने तथा अधिकाधिक धरपकड़ करने के साथ कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त कमजोर वर्गों, महिला व बालकों पर अपराध के पेंडिंग प्रकरणों व एक वर्ष से अधिक पेंडिंग प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। पुलिस मुख्यालय राजस्थान द्वारा चलाये जा रहे अभियानों के अंतर्गत साइबर शील्ड अभियान में साइबर धोखाधड़ी करने वालों के मोबाईल व बैंक एकाउंट ब्लॉक करने की कार्यवाही सहित अधिक से अधिक लोगों को साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूक करने के लिए कहा। इसी प्रकार यातायात प्रबंधन के तहत यातायात नियमों की अनदेखी कर उन्हें तोड़ने वाले दोषी वाहन चालकों के खिलाफ अधिकाधिक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।
एसपी ने विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे अपराधियों एवं न्यायालय से घोषित स्थाई वारंटीयों की गिरफ्तारी पर विशेष ध्यान देकर अधिक से अधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं संपत्ति संबंधी अपराधों में कमी लाने व वाहन चोरी की घटनाओं पर शिकंजा कसने के साथ अपराधियों को गिरफ्तार कर माल व वाहन की बरामदगी के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर गोष्ठी में एसपी सुधीर जोशी के अलावा, एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह, रावतभाटा भगवत सिंह, महिला अपराध एवं अनुसंधान सेल मुकेश सांखला सहित जिले के समस्त वृत्ताधिकारी, थानाधिकारी व कार्यालय स्टॉफ उपस्थित थे।
News-साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
चित्तौडग़ढ़, 21 जनवरी । अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) रामचंद्र खटीक की अध्यक्षता में मंगलवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गईं। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागीय योजनाओं बजट घोषणाओं के अंतर्गत कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को विभागीय घोषणाओं - योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाने, बजट घोषणाओं के अंतर्गत भूमि आवंटन की गई कार्यवाही की अद्यतन सूचना भिजवाने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे आवश्यक रूप से राजकाज पर पेंडिंग फाइलों का एवं संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र निस्तारण करें। बैठक में संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार दिनेश कुमार जागा, उपनिदेशक उद्यान डॉक्टर शंकर लाल जाट, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
News-मादक पदार्थ की तस्करी में एक साल से फरार आरोपी एमपी से गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़, 22 जनवरी। कोतवाली निम्बाहेडा पुलिस थाना की विशेष टीम ने थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ के एक साल पहले के अफिम जब्ती के मामले मे फरार आरोपी को मध्यप्रदेश के नीमच से गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मुलन के लिये अवैध मादक पदार्थो की धरपकड एवं मादक पदार्थो के प्रकरणो मे वांछित अपराधियो, स्थाई वारण्टीयो, उदघोषित एवं ईनामी अपराधियो की धरपकड़ हेतु एक विशेष अभियान जिले में चलाया जा रहा है। जिसमें समस्त थानाधिकारियों व विशेष टीम को अधिक से अधिक संख्या मे अपराधियो की धरपकड के निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में एएसपी सरीता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्री लाल राव के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर पु.नि. के नेतृत्व में एएसआई सूरज कुमार, साइबर सेल के हैड कानि. राजकुमार, कानि. देवेंद्र, विरेन्द्र, विजय व राकेश द्वारा आसूचना संकलन कर थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ के एनडीपीएस के मामले मे वांछित आरोपी मध्यप्रदेश के नीमच जिले के नीमच सीटी थाने के थडो़द निवासी कन्हैयालाल उर्फ केशव उर्फ कान्हा पिता मोहनलाल मालवी को नीमच से डिटेन कर थाना पर लाये। आरोपी से अनुसंधान जारी है आरोपी की गिरफतारी में साइबर सेल के हैड कानि. राजकुमार विशेष योगदान रहा।