×

चित्तौड़गढ़ -23 सितंबर 2023 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर
 

चित्तौड़गढ़ 23 सितंबर 2023। उदयपुर संभाग के चित्तौड़गढ़ ज़िले से जुडी, राजनैतिक, प्रशासनिक, अपराध एवं अन्य खबरे 

News-मज़दूरों की मौत पर रोड जाम करने पर 13 के खिलाफ मामला दर्ज 

तीन दिन पहले चंदेरिया थाना क्षेत्र में स्थित एक मार्बल फैक्ट्री में काम करने वाले दो मजदूरों की प्रतापगढ़ जिले में मौत हो गई थी। दोनों मजदूर चित्तौड़गढ़ के रहने वाले थे और फैक्ट्री से मार्बल लेकर जा रहे थे। उसी दौरान ट्रेलर के पलटने से हादसा हो गया। उसके बाद मजदूर यूनियन और मृतक के परिजनों द्वारा फैक्ट्री के बाहर प्रदर्शन किया गया। इतना ही नहीं, रोड भी जाम कर दिया था। इस पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए मजदूर यूनियन, मृतक के परिजनों सहित 13 के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सभी पर राजस्थान मृत शरीर का सम्मान अधिनियम, लोकपथ जाम करना, भीड़ एकत्रित कर फैक्ट्री मालिक से अनुचित मुआवजा वसूली करने की धाराएं लगाई गईं। राजस्थान मृत शरीर का सम्मान अधिनियम के तहत जिले में यह दूसरा मामला दर्ज किया गया। यह रिपोर्ट चंदेरिया थाने के एएसआई श्यामलाल मीणा की और से दी गई है।