Chittorgarh-25 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
प्रशिक्षु 9 आईएएस अधिकारियों का दल 27 को पहुंचेगा चित्तौड़गढ़
चित्तौड़गढ़, 25 सितंबर। भारतीय प्रशासनिक सेवा 2023 बैच के राजस्थान केडर के प्रशिक्षु अधिकारियों का 27 से 9 अक्टूबर तक के लिए राजस्थान दर्शन का कार्यक्रम निर्धारित हुआ है। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बताया कि हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान, जयपुर के आदेशानुसार प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों का दल 27 सितंबर को राजस्थान दर्शन कार्यक्रम के प्रयोजनार्थ उपस्थित होकर चित्तौड़गढ़ दुर्ग का भ्रमण करेंगे एवं 27 सितंबर को ही उदयपुर में आगामी निर्धारित कार्यक्रम हेतु प्रस्थान करेंगे। उक्त कार्यक्रम हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर रावतभाटा विनोद कुमार मल्होत्रा को नोडल अधिकारी एवं सहायक निदेशक, पर्यटन विभाग विवेक जोशी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
News-जिला कलक्टर ने किया जिला हॉस्पिटल का निरीक्षण वार्डों में मरीजों से लिया फीडबैक, बोले-पहले से सुधरी हैं व्यवस्थाएं
चित्तौड़गढ़, 25 सितंबर। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने आज बुधवार को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने कहा कि चिकित्सालय की व्यवस्था पर काफी सुधार है, इसको लेकर उन्होंने खुशी जाहिर की। निरीक्षण के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जयसिंह मीणा, डॉ. अनीश जैन, मनीष वर्मा सहित अन्य चिकित्सा स्टाफ उपस्थित रहा। उन्होंने पीएमओ कार्यालय की उपस्थित की पंजिका की जांच भी की। जिला कलक्टर ने बारी-बारी सभी वार्डों में जाकर निरीक्षण किया जिसमें आइसोलेशन, आईसीयू, थैलेसीमिया वार्ड, सर्जिकल वार्ड, मेल और फीमेल वार्ड, ओपीडी, नेत्र वार्ड, भोजन शाला सहित सभी वार्डों में जिला कलक्टर ने मरीजों से वार्तालाप की एवं चिकित्सालय का फीडबैक लिया। जिला कलक्टर ने मरीजों से दवाइयां की उपलब्धता के बारे में पूछा। उन्होंने थैलेसीमिया वार्ड उपचार करा रही कॉलेज की छात्रा से वार्तालाप की। जिसमें बालिका ने कहा कि अब चिकित्सालय में पहले की तुलना में अच्छी सुविधा मिल रही है। जिला कलक्टर का चिकित्सालय परिसर में साफ सफाई पर विशेष फोकस रहा। उन्होंने सभी से अपील की सभी अपना ध्यान रखें घर के आसपास साफ सफाई रखें। उन्होंने चिकित्सालय में कार्यरत संविदा कर्मियों की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने पीएमओ से ओपीडी के बारे में जानकारी ली जिसमें पीएमओ ने बताया कि चार से पांच काउंटर बढ़ा दिए गए हैं, जिसमें मरीजों की भीड़ बट गई है और किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है तथा दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
News-लूट के प्रकरण मे करीब 9 वर्ष से वांछित टॉप -10 मे चयनित आरोपी गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़ 25 सितंबर। लूट के प्रकरण में करीब 9 वर्ष से वांछित टॉप -10 में चयनित आरोपी को बस्सी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि वांछित आरोपियो की धडपकड हेतु चलाये जा रहे के विशेष अभियान के क्रम मे परबतसिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के निर्देशन एवं वृताधिकारी ग्रामीण चितौडगढ शिव प्रकाश टेलर के पर्यवेक्षण मे दिनांक 24 सितंबर 2024 को थानाधिकारी जयेश पाटीदार द्वारा गठीत टीम ने प्रकरण मे करीब 9 साल से वांछित टोप टेन मे चयनित धारा 299 सीआरपीसी मे वांछित आरोपी कमरूदीन पिता रहीम खा निवासी सुबासेडी थाना तावडू जिला नुह हरियाणा को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय मे पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया। अनुसंधान जारी है।
News-स्वच्छता ही सेवा के तहत आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता
चित्तौड़गढ़, 25 सितंबर। नगर परिषद द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत बुधवार को विद्यालयो में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नगर परिषद आयुक्त रवीन्द्र यादव ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत बुधवार को नगर परिषद द्वारा शहर में स्थित विद्यालयों में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता ही सेवा से संबंधित विषय पर निबंध लेखन व चित्रांकन किया गया, स्वच्छता शपथ दिलाई गई एवं स्वच्छता से संबंधी विषयों पर जानकारी व प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने व पर्यावरण अनुकूल उत्पाद का उपयोग करने की सलाह दी गई। उन्होंने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ही नगर परिषद द्वारा Reduce Reuse Recycle थीम पर बस स्टैंड एवं दूर्ग पर बाॅटल क्रश मशीन व क्लोथ बैग मशीन स्थापित कर नवाचार किया गया, स्वच्छता शपथ दिलाई गई तथा साथ ही कपड़े के थैलों का वितरण कर शहरवासियों व पर्यटकों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की समझाइश की गई। इस दौरान नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
News-जिला बाल संरक्षण इकाई की समीक्षा बैठक आयोजित
चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर आलोक रंजन ने जिला बाल संरक्षण इकाई की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों एवं युवाओं में नशे की प्रवृति विकसित नहीं हो इस हेतु विद्यालय स्तर पर नशा विरोधी एवं जनजागरुकता एवं नशे के दुष्प्रभावों से बच्चों को अवगत कराया जाए, ताकि वह नशावृति से दूर रह सके, इस हेतु जिले के सभी वि़द्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जाए। उन्होंने बालश्रम, भीक्षावृति में लिप्त बच्चों के चिन्हिरण एवं पुनर्वास हेतु सतत् अभियान के रुप में कार्य करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने बच्चों को गुड टच बेड टच, बाल अधिकारों के प्रति जागरुक कर उनके अधिकारों के बारे में अवगत कराने की आवश्यकता पर बल दिया। जिला बाल संरक्षण इकाई की समीक्षा बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भू.अ. सुरेन्द्र सिंह पुरोहित ने बालकों के विरु़द्ध दर्ज अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करने, देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों को चिन्हित कर उनके सर्वांगीण विकास हेतु कार्य कर उनके पुनर्वास हेतु सभी प्रयास करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कोटपा एक्ट के तहत सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु भी निर्देशित किया। बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ओमप्रकाश तोषनीवाल ने गत बैठक की पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए ऐजेण्डानुसार प्रत्येक विषय पर विभिन्न विभागों से प्राप्त प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष प्रियंका पालीवाल, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य अरुणा राठौड़, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अषिन शर्मा, औषधि निरीक्षक रुपाली पाठक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के राजेन्द्र खटीक ने भी अपने सुझाव प्रस्तुत किए। बैठक में बाल कल्याण समिति सदस्य शिव दयाल सिंह लखावत, सीमा भारती, ओमप्रकाश लक्षकार, मानव तस्करी विरोधी यूनिट से नवटर पटवा, श्रम विभाग से लेबर इंसपेक्टर मुकेश कुमार, अधीक्षक राजकीय सम्प्रेषण किशोर गृह चन्द्रप्रकाश जीनगर, बाल गृह बस्सी प्रभारी राम गोपाल ओझा, ज्ञाऩदीप केयर होम प्रभारी धर्मचन्द्र सुहालका, चाइल्ड हेल्प लाईन कार्यक्रम समन्वयक नवीन काकड़दा, काउंसलर करण जीनवाल, टीम मेम्बर इरफान उपस्थित थे।