×

Chittorgarh-26 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-जिला कलक्टर ने ली दुर्ग की व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक 

चित्तौड़गढ़, 26 सितम्बर। चित्तौड़गढ़  दुर्ग की व्यवस्थाओं के संबंध में  मंगलवार को जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।  बैठक में चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर पर्यटकों के लिए, जिसमें विशेष रूप से महिला पर्यटकों के लिए प्रसाधन सुविधाओं का अभाव है, जिला कलक्टर द्वारा इस बारे में जानकारी चाहे जाने पर संरक्षण सहायक, उपमण्डल चित्तौड़गढ़ द्वारा अवगत करवाया गया कि इस संबंध में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाकर कार्य पुर्ण करवाए जाने के निर्देश प्रदान किए गए।

जिला कलक्टर ने दुर्ग पर अवैध निर्माण कार्यों व अनाधिकृत निर्माण सामग्री, जिसमें विशेषकर व्यवसायिक कार्य हेतु निमार्ण सामग्री को किले पर ले जाने से रोकथाम जैसे मामलों में प्राचीन संस्मारक तथा पुरातत्वीय स्थल एवं अवशेष अधिनियम के तहत आवश्यक कार्यवाही पूर्ण की जाकर सूचना प्रदान करने के निर्देश दिए।  उन्होंने पर्यटकों को अधिकृत गाइड्स की सूची तथा क्यूआर कोड्स उपलब्ध करवाए जाने हेतु गाइड्स की सूची/बोर्ड पर्यटन विभाग से प्राप्त कर लगाए जाने एवं अनाधिकृत गाइड्स (लपकों) को रोकथाम हेतु चेतावनी के फलेक्स लगाए जाने हेतु भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।

जिला कलक्टर ने अनाधिकृत गाईड्स (लपकों) को बिना टिकट के स्मारकों की परिधि में प्रवेश नहीं दिए जाने हेतु सुरक्षा गार्डों को पाबंद किए जाने हेतु भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया एवं अनाधिकृत गाईड्स (लपकों) की रोकथाम हेतु पुलिस विभाग को नियमित रूप से कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए। बिना टिकिट व्यक्तियों के प्रवेश कि रोकथाम के लिए चेतावनी को प्रदर्शित किए जाने तथा औचक निरीक्षण कर बिना टिकिट पाये जाने पर विधिवत कार्यवाही किए जाने हेतु भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, दुर्ग चित्तौड़गढ़ को निर्देशित किया गया। दुर्ग पर सूरक्षा की दर्ष्टि से महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने एवं अभय कमाण्ड से कनेक्ट किए जाने हेतु स्थानों को  चिन्हित किए जाने लिए पुलिस विभाग एवं पुरातत्व विभाग एवं नगर विकास न्यास को निर्देशित किया गया।

बैठक में पर्यटकों के सहायतार्थ महत्वपूर्ण पयर्टन स्थलों को सुगम नक्शे तथा क्यू आर कोड के माध्यम से होटल/रेस्टोरेंट आदि स्थानों पर प्रदर्शित किए जाने हेतु जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश प्रदान किए गए। दुर्ग के पूर्वी हिस्से में मादक पदार्थों के सेवन के रोकथाम हेतु एवं अनाधिकृत वाहन प्रवेश की रोकथाम हेतु लोहे की जाली लगाने के लिए एस्टीमेट तैयार किए जाने हेतु भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण एवं नगर विकास न्यास के अधिकारियों को निर्देश दिए। टिकिट काउंटर पर भीड़भाड़ तथा ट्रैफिक जाम की स्थिती के रोकथाम हेतु दो जगह टिकिट काउंटर की स्थापना हेतु आवश्यक प्रस्ताव तैयार किए जाने हेतु भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, चित्तौड़गढ़ को दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंन ट्रैफिक जाम रोकथाम हेतु वाहनों की दो लेन में चलाए जाने हेतु उचित सड़क डिवाइडेशन हेतु संबंधित को निर्देश दिए। 

बैठक में दुर्ग पर पर्यटकों हेतु ई-रिक्शा एवं साईकिल की सुविधा प्रदान कराने हेतु आवश्यक कार्ययोजना बनाए जाने हेतु भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, चित्तौड़गढ़ को सुझाव प्रदान किए गए। दुर्ग पर सफाई व्यवस्था बनाए रखने, सौन्दर्यात्मक कचरा पात्र रखवाए जाने हेतु नगर परिषद को निर्देशित किया गया। रात्रि में प्रकाश व्यवस्था हेतु किले के रंग के अनुरूप प्रकाशित किए जाने हेतु एक जैसे कलात्मक डिजाइन के खम्भे उचित दूरी पर लगाए जाने हेतु नगर विकास न्यास को निर्देश प्रदान किए गए। दूर्ग के आवागमन के रास्तों पर कंटीले झाड़ीयां आदि कि कटाई-छंटाई हेतु भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, चित्तौड़गढ़ को निर्देश प्रदान किए गए।

News-स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर परिषद के सफ़ाई कर्मियों के द्वारा रोडवेज़ बस स्टैंड पर की सफ़ाई 

चित्तौड़गढ़, 26 सितंबर। चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के द्वारा 17 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत गुरुवार को ज़िला कलक्टर आलोक रंजन के आदेश और दिशा निर्देश से रोडवेज़ बस स्टैंड परिसर में पूरे परिसर की सफ़ाई तथा अंदर स्थित नाला-नालियों और यूरिनल आदि की सफ़ाई करवाई गई।  इस दौरान बस स्टैण्ड परिसर पर आमजन, बस चालक, परिचालक, रोडवेज़ स्टाफ, दुकानदारों आदि को स्वच्छता , पॉलीथिन का यूज नहीं करने, प्लास्टिक से होने वाले नुक़सान आदि के बारे में जानकारी दी गई साथ ही नगर परिषद के द्वारा नवाचार करते हुए एक दिन पूर्व ही बस स्टैंड परिसर में प्लास्टिक बोतल को नस्ट करने वाली बोतल कर्स्ट मशीन लगाई गई थी इसके बारे में भी जानकारी दी गई। सफ़ाई के दौरान श्रमदान किया और अंत में  ने सभी को स्वच्छता कि शपथ दिलाई गई ।