चित्तौडग़ढ़-27 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
Chittorgarh

 

News-युवक पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के दो आरोपी गिरफ्तार

 

कस्बा निम्बाहेड़ा के ईशाकाबाद में चार दिन पूर्व एक युवक पर बंदूक से फायर कर जानलेवा हमला करने के मामले में कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में वारदात में प्रयुक्त एक टोपीदार बंदूक व मोटर साईकिल को जब्त किया गया है।         

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि 23 दिसम्बर को ईशाकाबाद निम्बाहेडा निवासी वसीम खां पुत्र चान्द खां पर एक मोटर साईकिल पर सवार होकर आए तीन व्यक्तियों नई आबादी साकरिया निवासी मुजमिल पुत्र मोहम्मद उमर उर्फ मुंशी खां, बड़ा कसाई मौहल्ला निम्बाहेडा निवासी अफजल उर्फ भैया पुत्र अकरम खां व रज्जा कॉलोनी निम्बाहेड़ा निवासी आसू पुत्र अकरम खां ने  वसीम के घर के पास ईशाकाबाद आते ही उनमे से एक मुजमिल उर्फ भैया ने टोपीदार बन्दूक से जान से मारने की नियत से फायर कर भाग गये। जिससे वसीम की पीठ व कन्धे, भूजा पर छर्रे लगे। कोतवाली निम्बाहेडा पर हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसधांन एएसआई नवलराम के जिम्मे किया गया।

घटना का शीघ्र खुलासा करने के लिए एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनी प्रसाद के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा राम सुमेर मीणा पु.नि.  द्वारा एएसआई नवलराम, कानि. रतनसिंह,  ज्ञानप्रकाश व रामचन्द्र द्वारा उक्त घटना मे शामिल दो संदिग्ध व्यक्तियो 22 वर्षीय मुजम्मिल उर्फ भैया पुत्र मोहम्मद उमर उर्फ मुंशी खां व 28 वर्षीय अफजल खान उर्फ भैया पुत्र अकरम खां को डिटेन किया गया, जिनको पुछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। 

दोनोे आरोपियों को न्यायालय मे पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की सुचना पर वारदात मे प्रयुक्त अवैध बन्दूक टोपीदार व प्रयुक्त वाहन मोटर साईकिल को जब्त किये गये। आरोपियों से मामले मे गहनता से पुछताछ कर अवैध बन्दूक टोपीदार की खरीद फरोख्त के बारे में जांच की जा रही है।