×

Chittorgarh-27 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 

News-ऑनलाइन गेमिंग के जरिये आमलोगों से ठगी करने के मामले में दो आरोपी की अग्रिम जमानत कोर्ट ने की रद्द
अंतरराष्ट्रीय सटोरिये कामाक्षी चौबीसा व संजू चौबीसा प्रकरण में हैं वांछित

चित्तौड़गढ़। ऑनलाइन गेमिंग के जरिये आमलोगों से ठगी करने के साइबर थाने पर दर्ज प्रकरण में  भाई-बहन दो आरोपियों द्वारा सेशन कोर्ट चित्तौड़गढ़ में अग्रिम जमानत के लिए लगाई गई अर्जी कोर्ट ने खारिज कर दी हैं। दुबई में बैठ कर संचालित किया जा रहा जोगणिया बुक ऐप ऑन लाईन गेम के मुख्य सूत्रधार बालमुकुन्द ईनाणी के साथी आरोपी सलूम्बर जिले के ताहेरा स्कूल के पास, बोहरावाड़ी सलूम्बर निवासी कामाक्षी पुत्री मनोहरलाल चौबीसा व उसके भाई संजय चौबीसा की अग्रिम जमानत को सेशन कोर्ट चित्तौड़गढ़ ने खारिज कर दिया है।