{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Chittorgarh: खाद्य सुरक्षा योजना में पात्र व्यक्तियों को ई-मित्र पर नाम जुड़वाने की अपील

चित्तौड़गढ़ ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
 

News-क्रेटा कार से 280 किलोग्राम अफीम डोडाचूरा जब्त

चित्तौड़गढ़, 28 फरवरी। बिजयपुर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक क्रेटा कार से 16 कट्टों में भरे 280 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा व 80 ग्राम अवैध अफीम को जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि मादक पदार्थों के अवैध परीवहन के संबंध में अधिकाधिक कार्यवाही करने के क्रम में एएसपी सरिता सिंह व वृताधिकारी ग्रामीण चितौडगढ शिवप्रकाश टेलर के सुपरविजन में थानाधिकारी बिजयपुर प्रभुसिंह चुण्डावत व पुलिस जाप्ता एएसआई जयसिंह, कानि. रामधन, मनमोहन, नरेन्द्र, रणजीत सिंह व राजेन्द्र सिंह द्वारा बिजयपुर से कनेरा की तरफ गश्त पर जाते समय अमरपुरा गाँव के बाहर रूक कर नाकाबन्दी करने लगे इसी बिच पालछा गॉव की तरफ से एक क्रेटा कार भीलवाडा पासिंग नम्बर की प्लेट लगी हुई तेज रफतार से आई व नाकाबन्दी स्थान से करीब 70-80 मीटर पहले चालक द्वारा अचानक कार रोक कर उत्तर कर पहाडी की तरफ जंगल में भागने लगा, जिसका पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया। परन्तु जंगल होने से चालक पकड मे नही आया। मौके से नियमानुसार क्रेटा कार की तलाशी थानाधिकारी प्रभु सिंह चुण्डावत द्वारा ली गई जिसमें 16 कटटे अफीम डोडाचूरा से भरे हुये वजनी 280 किलोग्राम व 80 ग्राम अफीम बरामद कर क्रेटा कार जब्त की गई। क्रेटा कार चालक तस्कर के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया व अज्ञात तस्कर की तलाश प्रारम्भ की गई।

ई-मित्र पर नाम जुड़वाने की अपील

चित्तौड़गढ़, 28 फरवरी। राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों को सूचित किया जाता है कि वे ई-मित्र पर जाकर अपना नाम जुड़वाएं। जो परिवार खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पात्र हैं, वे राशन कार्ड के साथ अपना नाम शीघ्र जुड़वा लें। यदि ऐसा नहीं किया जाता, तो उनके राशन कार्ड से खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ हटा दिया जाएगा।

इस योजना के तहत इन पात्र परिवारों को लाभ मिलेगा :

योजना के तहत अंत्योदय परिवार, बीपीएल परिवार, स्टेट बीपीएल परिवार, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री एकल नारी योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत 2009-10 से 100 दिन काम करने वाले परिवार, मुख्यमंत्री निराश्रित पुनर्वास परिवार योजना, सहरिया एवं कथौडी जनजाति परिवार, भूमिहीन कृषक (ग्रामीण क्षेत्र के लिए), कानूनी रूप से निर्मुक्त बंधुआ मजदूर, सीमान्त कृषक, वरिष्ठ नागरिक, पेंशन योजनाओं के लाभार्थी, आस्था कार्डधारी परिवार, अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत पीड़ित व्यक्ति, एड्स से ग्रसित व्यक्ति और उनका परिवार, सिलिकोसिस रोग से पीड़ित परिवार, सभी सरकारी हॉस्टल में निवास करने वाले परिवार, एकल महिलाएँ, निर्माण श्रमिक, अनाथालय, वृद्धाश्रम, कुष्ठ आश्रम में रहने वाले लोग, शहरी क्षेत्रों में कच्ची बस्तियों में निवास करने वाले परिवार, सफाई कर्मचारी, स्ट्रीट वेण्डर, घुमंतू जातियाँ, लघु कृषक, डाइन प्रताड़ना से पीड़ित महिलाएँ, निःसंतान वृद्ध दम्पति, सभी पात्र व्यक्तियों से निवेदन है कि वे अपने राशन कार्ड के साथ जल्द से जल्द ई-मित्र पर जाकर अपना नाम जुड़वाएं, ताकि खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ निरंतर प्राप्त हो सके। जिनका नाम नहीं जुड़वाया जाएगा, उनका राशन सुरक्षा योजना से हटाया जा सकता है।

News-सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशनर का सत्यापन ई-मित्र या मोबाइल ऐप से

चित्तौड़गढ़, 28 फरवरी। राज्य सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन प्राप्त कर रहे पात्र पेंशनरों का सत्यापन अब वर्ष में एक बार भौतिक सत्यापन के रूप में किया जाएगा। यह सत्यापन ई-मित्र के माध्यम से किया जा सकता है, जहां पेंशनर को सरकार द्वारा निर्धारित 50 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा और सत्यापन की रसीद प्राप्त करनी होगी।

नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि विकलांग पेंशनर ऑनलाइन डिजिटल सर्टिफिकेट बनवाएं। विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता पेंशनरों को पेंशन के लिए आवेदन करने से पहले अपना सक्षम प्रमाण पत्र जन आधार से जोड़ना अनिवार्य होगा ताकि उनकी पेंशन निरंतर चालू रह सके।

इसके अतिरिक्त, पात्र पेंशनर अपनी SSO ID का उपयोग करके मोबाइल ऐप के माध्यम से स्वयं भी अपना सत्यापन कर सकते हैं। यदि किसी पेंशनर का अंगूठा या आँखों की पुतली से सत्यापन नहीं हो पा रहा है, तो वे उपखण्ड अधिकारी या विकास अधिकारी के पास जाकर सत्यापन करवा सकते हैं।

यदि कोई ई-मित्र संचालक निर्धारित शुल्क से अधिक राशि लेता है, तो इसकी शिकायत उप-निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी विभाग चित्तौड़गढ़ से की जा सकती है।

News-सड़क ब्रेकरों पर रंगाई, चौराहों पर रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश

चित्तौड़गढ़, 28 फरवरी। जिला कलक्टर के निर्देश पर जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 28 फरवरी 2025, शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा की गई और इनके समाधान के लिए विभिन्न कदम उठाने के निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने पुलिस विभाग द्वारा चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स के समाधान पर शीघ्र कार्रवाई करने का आदेश दिया। इसके साथ ही हाइवे की रोड पर साइड रास्ता खोलने वालों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा, उन्होंने जिले में सड़क सुरक्षा योजना तैयार करने, नेशनल हाईवे पर अनाधिकृत वाहनों, दुकानों और पशुओं को हटाने की कार्यवाही करने के साथ-साथ हेलमेट की अनिवार्यता, तेज रफ्तार वाहनों पर कार्रवाई, और अवैध वाहन पार्किंग पर निगरानी रखने के निर्देश भी दिए।

अति. जिला कलक्टर ने सड़क सुरक्षा के लिए जरूरी निर्माण कार्यों की शीघ्रता से संपन्नता पर बल दिया। इसके तहत उन्होंने सर्विस लेन, पुलिया, स्पीड ब्रेकर, डिवाइडर आदि के निर्माण कार्यों को प्राथमिकता देने की बात की। साथ ही, स्पीड ब्रेकरों पर रंगाई, चौराहों पर रिफ्लेक्टर लगाने और कर्मचारियों को हेलमेट पहनने हेतु पाबंद करने के निर्देश दिए।

बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या को कम करने के लिए पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा किए गए प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही आपातकालीन चिकित्सा योजना की आवश्यकता पर भी चर्चा की गई।

अति. जिला कलक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को अवैध वाहनों पर कार्रवाई करने, नगर परिषद आयुक्त को सड़क ब्रेकरों पर प्लास्टिक पेंट करवाने और सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता ने अवगत कराया कि नगर परिषद द्वारा बिना सूचना के रोड कटिंग पर रोक लगाने की आवश्यकता है, जिस पर अति. जिला कलक्टर ने आयुक्त नगर परिषद को बिना पूर्व सूचना के रोड कटिंग न करने के लिए निर्देशित किया।

बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता, पीएचडी के अधीक्षण अभियंता, यूआईटी सचिव, आयुक्त नगर परिषद, जिला परिवहन अधिकारी, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, नगर पालिका और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।