Chittorgarh-29 नवंबर 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-मादक पदार्थों की तस्करी में जब्त वाहनों का नीलामी द्वारा किया निस्तारण
53 वाहनों का खुली बोली द्वारा किया विक्रय
चित्तौड़गढ़, 29 नवम्बर। भारत सरकार के गजट नोटिफिकेशन व पुलिस मुख्यालय के निर्देशों की पालना में जिले के विभिन्न पुलिस थानों में मादक पदार्थों की तस्करी में जब्त किए गए वाहनों का गुरुवार को सदर निम्बाहेड़ा थाने में जिला स्तरीय औषधि व्ययन समिति द्वारा नीलामी कर निस्तारण किया गया। मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्करों से जब्त किए गए 53 वाहनों को पुलिस द्वारा खुली बोली लगा नीलाम किया गया। 17 दोपहिया, 32 चौपहिया व 4 भारी वाहन की नीलामी हुई, इस नीलामी प्रक्रिया में सरकार को करीब 75 लाख रुपये का राजस्व हुआ।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिला अफीम का बृहद उत्पादन क्षेत्र होने व राज्य की सीमा से लगा होने के कारण मादक पदार्थों की तस्करी इसी रूट से होकर निकलने की वजह से जिले के कई थानों में मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल वाहनों को माल के साथ जब्त किया गया है। उक्त जब्त वाहनों से जिले के थाने के माल खाना भरे पड़े हुए हैं, थानों में अन्य वाहनों के रखने की व्यवस्था नहीं होने की वजह से उन्हें नियमानुसार निस्तारण किया जाना हैं।
भारत सरकार के गजट नोटिफिकेशन की अनुपालना व पुलिस मुख्यालय राजस्थान के निर्देशों पर जिला चित्तौड़गढ़ में एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों में जब्त ऐसे वाहन जिनका न्यायालय द्वारा निर्णय हो चुका हो अथवा भौतिक सत्यापन किया गया हो, ऐसे वाहनों के प्रस्ताव पुलिस थानों से मंगवा कर कार्यालय की एमओबी शाखा के प्रभारी गोविंद कुमार, एएसआई मनोज कुमार व स्टाफ एवं लेखा शाखा के कर्मचारियों द्वारा वाहनों को खुली बोली लगाकर नीलाम किया गया।
वाहनों की नीलामी के लिए पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की अध्यक्षता में पाँच सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई, जिसमें एएसपी सरिता सिंह, अपराध सहायक जोधाराम गुर्जर, सहायक लेखा अधिकारी कैलाश भराडिया व परिवहन निरीक्षक हेमन्त सैनी आदि उपस्थित थे। जिन्होंने खुली बोली लगवा कर वाहनों की नीलामी करवाई।
उक्त नीलामी में जिला चित्तौड़गढ़ के अलावा जिला उदयपुर, भीलवाड़ा, जोधपुर, केकड़ी व मध्यप्रदेश तक के बोलीदाता शामिल हुए। एनडीपीएस एक्ट में जब्त 53 वाहनों को गुरुवार को सदर निम्बाहेड़ा थाने पर खुली बोली द्वारा नीलामी की गई। जिनमे सभी 53 वाहनों को उच्चतम बोली द्वारा स्वीकार किया जाकर बोली दाता को अग्रिम कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। 11 वाहनों की बोली नहीं लग पाने की वजह से उन्हें लंबित रखा गया। गुरुवार को 17 दोपहिया, 43 चौपहिया व 4 भारी वाहन की हुई इस नीलामी प्रक्रिया में सरकार को करीब 75 लाख रुपये का राजस्व हुआ।
एसपी जोशी ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल जिले में जब्त वाहनो की नीलामी प्रक्रिया आगे भी निरंतर जारी रहेगी। जिला चित्तौड़गढ़ पुलिस द्वारा गत दो माह में अब तक 143 वाहनों का नीलामी द्वारा निस्तारण किया गया है।
News-चन्दन की लकड़ियों की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार
अल्टो कार से एक क्विंटल 15 किलोग्राम चंदन लकड़ी जब्त
चित्तौड़गढ़, 29 नवम्बर। सदर चित्तौड़गढ थाना पुलिस ने चंदन की लकड़ी के अवैध परिवहन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक अल्टो कार से एक क्विंटल 15 किलोग्राम चन्दन की लकडी जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में वाहन अल्टों कार को भी जब्त किया हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध गतिविधियो पर निगरानी रख उनकी धरपकड़ हेतू जिला पुलिस को निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन में डीएसपी चित्तौड़गढ़ विनय चौधरी के सुपरविजन में थानाधिकारी सदर चित्तौडगढ गजेन्द्र सिंह पु.नि. व पुलिस जाब्ता एएसआई हिरालाल, हैड कानि. सुरेन्द्र सिंह, कानि. हेमव्रत सिंह, बलवंत सिंह, डुंगर सिंह, भजन लाल, विनोद कुमार एवं भुपराम विश्नोई द्वारा कोटा उदयपुर हाईवे रोड पर नाकाबन्दी के दौरान कोटा की तरफ से आई एक अल्टों कार के चालक को रोकने का ईशारा किया तो चालक द्वारा कार को नाकाबन्दी से भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए कार के आगे बेरीकेट लगा रोका गया। अल्टों कार की तलाशी ली गई तो कार की डिग्गी में एक क्विंटल 15 किलोग्राम चंदन की लकडी मिली। उक्त चंदन की लकड़ी व अल्टो कार को जब्त कर आरोपी भीलवाड़ा जिले के मस्जिद मोहल्ला, आसीन्द थाना आसीन्द निवासी 23 वर्षीय मोईनुदीन शेख पुत्र सलीम मोहम्मद शेख व नन्दवाई थाना पारसोली निवासी 27 वर्षीय शाहरुख शेख पुत्र फिरोज शेख को गिरफतार किया जाकर अनुसंधान जारी है।
News-मोटर साईकिल चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
चोरी की चार मोटर साईकिलें बरामद
चित्तौड़गढ़, 29 नवम्बर। कपासन कस्बे से चोरी की गई मोटर साईकिल के मामले में कपासन थाना पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से कपासन से चोरी गई चार मोटर साईकिले बरामद की गई हैं। आरोपी उच्च दर्जे का बदमाश होकर पूर्व में भी चोरी के मुकदमे में गिरफतार हो चुका है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी द्वारा जिले में हुई नकबजनी व चोरियों के विरूद्ध कार्यवाही एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिले के समस्त पुलिस अधिकारीयों को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में एएसपी सरिता सिंह एवं डीएसपी कपासन हरजी लाल यादव के सुपरविजन में थानाधिकारी कपासन रतन सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
कपासन बस स्टैंड से बुकिंग क्लर्क रोशनलाल जाट की मोटर साईकिल चोरी के मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच की गई। जिसमें पुलिस टीम द्वारा तकनीकी व सीसीटीवी फुटेज से अनुसंधान करते हुए चोरी की वारदात करने वाले संदिग्ध आरोपी उदयपुर जिले के फतेहनगर निवासी 24 वर्षीय डिम्पी खां पुत्र फकरू खान पठान से पूछताछ कर गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय से पुलिस रिमांड पर लिया गया। उससे उक्त घटना मे चोरी की गई मोटर साईकिल एंव कपासन कस्बे से अलग अलग जगहों से चोरी की गई तीन अन्य मोटर साईकिलों को बरामद किया गया। विस्तृत अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीम
थानाधिकारी कपासन रतन सिह पु.नि., एएसआई प्रेमचन्द, कानि. जितेन्द्र, वेदप्रकाश व दातार सिंह। उक्त चोरी की वारदातों का खुलासा करने में थाना कपासन के कानि. जितेन्द्र की विशेष भूमिका रही।