×

Chittorgarh-3 मई 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-26.400 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा के साथ एक गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ 3 मई 2024। चंदेरिया थाना पुलिस ने गुरुवार को नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से 26 किलो 400 ग्राम पीसा हुआ अवैध अफीम डोडा चुरा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया की जिले में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम के क्रम में एएसपी परबत सिंह व डीएसपी ग्रामीण चित्तौड़गढ़ शिव प्रकाश टेलर के निर्देशन में चंदेरिया के कार्यवाहक थानाधिकारी गजेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक मय जाप्ता कानि. अरविन्द कुमार, किशन लाल, विजय सिंह, महेन्द्र सिंह व रामकुमार द्वारा रोलाहेडा हाईवे रोड पर की जा रही नाकाबन्दी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति चित्तौड़गढ़ के हनुमान मन्दिर के पास, कीरखेडा संगेसरा निवासी 35 वर्षीय नरेन्द्र कुमार रजक पुत्र शंकर लाल के कब्जेशुदा दो बैग में से 26 किलो 400 ग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा पीसा हुआ बरामद किया जाकर आरोपी नरेन्द्र कुमार रजक को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही मे प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

News-पुलिस की जुआ/सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
8 लाख 13 हजार रुपये, 4 स्कूटी सहित जुआ स‌ट्टा के उपकरण जब्त, 15 गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ 3 मई। जिले की कोतवाली चितौड़गढ़ थाना पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधीनगर में स्थित एक मकान में जुआ/सट्टे के खिलाफ कार्यवाही करते हुऐ 8 लाख 13 हजार रुपये, 6 स्कूटी सहित सट्टा उपकरण जब्त कर 15 सटोरियो को गिरफ्तार किया है। भीलवाड़ा, बड़ीसादड़ी, निम्बाहेड़ा, चितौडगढ़ के रहने वाले लोग गांधीनगर सेक्टर 5 चितौड़गढ़ स्थित एक मकान में घोडी दाने पर जुआ खेल रहे थे।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले मे जुआ/सट्टे के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु एएसपी परबत सिंह एवं वृत्ताधिकारी चितौड़गढ़ तेज कुमार पाठक के मार्गदर्शन एवं धानाधिकारी कोतवाली चितौड़गढ़ संजीव स्वामी पु.नि. के निर्देशन में नाथूसिंह उ.नि. व पुलिस थाना कोतवाली चितौड़गढ़ के पुलिस जाप्ता की एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसी क्रम में विशेष टीम को गत रात्रि में सूचना मिली कि कोतवाली चितौड़गढ़ थाना क्षेत्र में गांधीनगर सेक्टर नम्बर 5 स्थित एक मकान में कुछ लोग जुआ/सट्टा खेल रहे है।

पुलिस टीम ने उक्त सूचना पर थाना इंचार्ज नाथूसिंह उ.नि. के नेतृत्व में तत्काल मौके पर पहुँचे। पुलिस टीम को सेक्टर 5 गांधीनगर चितौडगढ़ में कस्बा चौकी के पास किला रोड़ चितौड़गढ़ निवासी अजय कुमार शास्त्री के मकान में प्रथम तल पर बने कमरे में 15 जुआरी झुण्ड बनाकर घोड़ीदाना पर रुपयो का दांव लगाकर जुआ खेलते हुऐ मिले। 

पुलिस ने जुआरियो के कब्जे से कुल 8 लाख 13 हजार रुपये व 4 स्कूटी, जुआ/सट्टे के उपकरण घोड़ीदाने जप्त कर चित्तौड़गढ़ शहर के कस्बा चौकी के पास किला रोड़ निवासी 47 वर्षीय अजय कुमार शास्त्री पुत्र मोहन प्रकाश शास्त्री, देहली गेट उपर की मस्जिद के पास निवासी 32 वर्षीय वसीम पठान पुत्र मुस्ताक पठान,  कस्बा चौकी के पीछे सिपाही मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय आदम खान पुत्र सलीम खान पठान, देहली गेट निवासी 37 वर्षीय मोहम्मद शोयब पुत्र मोहम्मद अयूब छीपा, देहली गेट छीपा मोहल्ला निवासी मोहम्मद अहमद छिपा पुत्र रहमान, चन्दनपुरा छीपा मोहल्ला निवासी गुलाम जिलानी पुत्र निसार अहमद छीपा, भीलवाड़ा के गुलनगरी गली न. 7 सांगानेरी गेट निवासी 34 वर्षीय मोहम्मद जाहिद पुत्र मोहम्मद सदीक रंगरेज, बड़ीसादड़ी के रेल्वे ठोकर के सामने आदर्श कॉलोनी निवासी 48 वर्षीय सुनिल पुत्र सम्पत जैन, निम्बाहेड़ा के लक्ष्मी बेकरी सुथार मोहल्ला निवासी 39 वर्षीय कलीम खॉ पुत्र शमीम खॉ पठान, नया बाजार जेल के सामने निवासी 23 वर्षीय अमजद खान पुत्र अब्दुल वहीद पठान, वाम नगर निवासी 36 वर्षीय जावेद अख्तर पुत्र जमील खान पठान, कंघी मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय शारिक खान पुत्र छोटे मिया पठान, छोटा कसाई मोहल्ला निवासी 26 वर्षीय समीर कुरैशी पुत्र अब्दुल मजिद कुरैशी, बड़ा कसाई मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय मोहम्मद जुनैद पुत्र मोहम्मद अजीज पठान एवं चन्देरिया के रेल्वे स्टेशन के सामने निवासी 34 वर्षीय यासिन मोहम्मद पिता मोहम्मद युसुफ छीपा को गिरफ्तार किया। 

उक्त कार्यवाही में निम्न टीम का योगदान रहा- नाथूसिंह उ.नि. इंचार्ज थाना कोतवाली चितौडगढ, एएसआई प्रहलाद सिंह, हैड कानि. प्रताप सिंह, कमलेश कुमार, कानि. हरफूल, ओमप्रकाश, संदीप व वृत कार्यालय चितौड़गढ़ के छोटूराम।

News-जिंक के चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर में बाॅयलर फटने की सूचना निकली माॅक ड्रील

चित्तौडगढ़, 3 मई। हिन्दुस्तान जिंक के चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर में शुक्रवार सुबह हाइड्रो 2 प्लांट में बाॅयलर फटने की सूचना पर जिंक प्रशासन एवं जिला प्रशासन ने तुरन्त हरकत में आकर बचाव एवं स्थिति पर काबू पाने की कार्रवाई शुरू की। जिंक प्रशासन के मुस्तैदी से स्थिति पर नियंत्रण एवं बाद में माॅक ड्रील की सूचना पर सभी ने राहत की सांस ली।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि राजस्थान सरकार के कंट्रोल इण्डस्ट्रिज इन मेजर एक्सीडेण्ट हेजार्ड के तहत् हिन्दुस्तान जिंक की ईकाई चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर में जिला कलेक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार इमरजेंसी रेस्पोन्स ड्रील किया गया। 11ः28 मिनट पर सबसे पहले हाइड्रो 2 इकाई में बाॅयलर फटने की सूचना पर जिंक प्रशासन की फायर ब्रिगेड एवं एम्बूलेंस के साथ रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची एवं तुरन्त बचाव एवं नियंत्रण की कार्रवाई शुरू की। 

जिला कलेक्टर आलोक रंजन एवं जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने तुरंत मौके पर पहुंच कर स्थिति एवं तैयारियों का जायजा लिया एवं जिंक प्रशासन को सुरक्षा हेतु निर्देशित किया। इस बीच आस पास के उद्योगों बिरला सिमेन्ट वर्क्स एवं आईओसीएल जालमपुरा से मदद मांगी गई। माॅकड्रील के तहत् बाॅयलर में विस्फोट के बाद की स्थिति पर काबू पाने के लिए सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ ही जिंक में उपलब्ध साधनों स्प्रींकलर सिस्टम,फायर हीडन सिस्टम,फायर ब्रीगेड से नियंत्रण का प्रयास किया गया। चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर के लोकेशन हेड एवं साइट एमरजेंसी कंट्रोलर कमोद सिंह ने कंट्रोल रूम से सभी को दिशा निर्देशित किया, मौके पर हिन्दुस्तान जिंक के सेफ्टी हेड विजय कुमार गोयल, इन्सिडेंट कंट्रोलर अमित सुराणा एवं फायर सेफ्टी हेड बालचंद पाटीदार ने स्थिति को काबू करने हेतु निर्देश दिये।

सबसे पहले पुलिस थाना गंगरार से थानाधिकारी, पुलिस उपधीक्षक गंगरार रविन्द्र प्रताप, पुलिस कंट्रोल रूम जाब्ता मौके पर पहुंचा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार सांखला, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन राकेश कुमार, उपखण्ड अधिकारी चित्तौडगढ़, यातायात प्रभारी लक्ष्मण डांगी, पुलिस थाना चंदेरिया, तहसीलदार गंगरार एवं चित्तौडगढ़, अग्निशमन बिरला सीमेंट, एंबुलेंस 108, गंगरार एंबुलेंस, प्रदूषण विभाग चित्तौडगढ़ अधिकारी, अग्निशमन चित्तौडगढ़, जीआरपी एवं अन्य ने पहुंच कर सुरक्षा बंदोबस्त में अपनी सक्रिय भूमिका निभायी। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने माॅक ड्रील को सराहनीय एंव सफल बताते हुए, किसी भी आपदा की स्थिति में उद्योग तत्परता से प्रबंधन एंव बचाव राहत के कार्य करने हेतु निर्देशित किया।