चित्तौड़गढ़-4 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
chittorgarh

News-दो अवैध पिस्टल, 13 जिन्दा कारतुस व एक खाली मैग्जीन जब्त
अवैध हथियार बेचने की फिराक में खड़ा आरोपी गिरफ्तार

chittorgarh

चित्तौड़गढ़ 4 दिसंबर 2023। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने राज्य सीमा की जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान कल्याणपुरा पुलिया के नीचे से दो अवैध पिस्टल, 13 जिन्दा कारतुस व एक खाली मैग्जीन जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अवैध हथियार को बेचने की फिराक में खड़ा था।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में अवैध हथियारो की धरपकड कार्यवाही के तहत एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनी प्रसाद के निर्देशन एवं थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर पु.नि. के सुपरविजन में एएसआई सूरज कुमार मय जाब्ता हैड कानि. हरवेन्द्र सिंह, कानि. रणजीत, रतनसिंह, राकमेश, राकेश, विजय सिंह जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबन्दी की जा रही थी। नाकाबन्दी के दौरान एएसआई सूरज कुमार को सुचना मिली कि कल्याणपुरा पुलिया के नीचे एक जवान उम्र का लडका पिस्टल एंव जिन्दा कारतुस लेकर बेचने की फिराक मे खड़ा है। 

सुचना विश्वसनीय होने से पुलिस कल्याणपुरा पुलिया के नीचे पहुॅची। जहॉ खड़ा एक लडका पुलिस जाप्ता को देख कर भागने लगा। जिसको डिटेन कर तलाशी ली गई तो उसके द्वारा पहनी गई पेन्ट की दाहिनी जेब के अन्दर एक पिस्टल मय मैग्जीन व एक खाली मैग्जीन तथा बायी जेब मे एक पिस्टल मय मैग्जीन व 13 जिन्दा कारतुस मिले। 

उक्त दो पिस्टल, 13 जिन्दा कारतुस व एक खाली मैग्जीन को जब्त कर आरोपी आजाद चौक निम्बाहेडा निवासी 20 वर्षीय  गौतम उर्फ मोनू पुत्र मेघराज लौहार को अवैध हथियार रखने के अपराध में गिरफ्तार किया जाकर गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। आरोपी को न्यायालय मे पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जावेगा। अवैध हथियार व जिन्दा कारतुस की उपलब्धता के बारे मे अनुसंधान किया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी मोनू लौहार के खिलाफ पूर्व मे चोरी, नकबजनी एंव हत्या के प्रयास के प्रकरण दर्ज है।