×

Chittorgarh-6 जून 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

चित्तौडगढ, 06 जून। जिला विशेष शाखा टीम द्वारा विगत रात्रि में अवैध बजरी स्टॉक के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए साडास थाना क्षेत्र में कुल 770 टन अवैध बजरी के 03 स्टॉक जब्त किये हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध बजरी की धरपकड हेतु जिला पुलिस की निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में जिला विशेष शाखा टीम के प्रभारी लोकपाल सिंह पुलिस उपनिरीक्षक मय टीम को सूचना मिली कि साडास थाना क्षेत्र के लीरडी गांव के नदी किनारे अवैध बजरी स्टॉक किया जा रहा हैं, जिसे बेचा जायेगा। 

उक्त सूचना पर जिला विशेष शाखा प्रभारी ने तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुवे आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह व डीएसपी चित्तौड़गढ़ ग्रामीण शिवप्रकाश टेलर के सुपरविजन में जिला विशेष शाखा प्रभारी लोकपाल सिंह मय टीम एएसआई अजयपाल सिंह, हैड कानि. मुश्ताक, कानि. रोशन जाट, रमेशचन्द्र, राजेश, नवीन के साडास थाना क्षेत्र के लीरडी गांव नदी के किनारे पहुंचे जहां पर अवैध बजरी के 03 स्टॉक मिले । 

अवैध बजरी स्टॉक की सूचना थाना साडास व माईनिंग विभाग को दी गई, जिस पर थाना साडास से पुलिस जाब्ता व माईनिंग अधिकारी मौके पर पहुंच मौका मुआयना करते हुए पर्चा मौका बनाया गया। जिसमें एक स्टॉक में 300 टन, दुसरे स्टॉक में 270 टन व तीसरे स्टॉक में 200 टन कुल 770 टन अवैध बजरी स्टॉक पाया जाने से जप्त की कार्यवाही की गई। अग्रिम कार्यवाही थाना साडास द्वारा की जा रही हैं।