×

चित्तौड़गढ़ - 6 अक्टूबर 2023 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 

News-पुलिस की तीसरी आखें हुई खराब

शहर में आपराधिक गतिविधियों पर नजर बनाये रखने और अंकुश लगाने के उद्देश्य से अभय कमांड में लगाए गई तीसरी आँख यानि की सीसीटीवी कैमरे ख़राब होने से पुलिस को आपराधिक गतिविधिया रोकने और उचक्को की धर पकड़ के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है। 

शहर में सूचना प्रोद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा गठित निजी कंपनी ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिकोण से 173 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिसका ऑपरेट कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित अभय कमांड से संचालित किया जा रहा है, जिसमें से वर्तमान में 53 कैमरे बंद है। शहर में नगर परिषद सहित अन्य विभागों द्वारा कराये जा रहे कार्यों के कारण खुदाई के चलते तारों के कट जाने से पिछले एक माह से आधे कैमरे बंद है, जिनके दुरस्त नहीं होने से अपराधी वारदात कारित करने के बाद पुलिस की पकड़ से दूर है।

News-अन्तर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष पर जिलास्तरीय कार्यशाला आयोजित

भारत सरकार की ओर से इस वर्ष को अन्तर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष घोषित किया गया है, जिसके तहत पोषक अनाजों के उत्पादन में वृद्धि, मूल्य संवर्धन, मूल्य संवर्धित उत्पादों के घरेलू उपभोग में वृद्धि के सम्बन्ध में जागरूकता लाने के उद्देश्य से खाद्य एवं पोषक सुरक्षा पौष्टिक अनाज योजनान्तर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन गुरूवार को कार्यालय संयुक्त निदेशक कृषि के प्रशिक्षण सभागार में जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। संयुक्त निदेशक कृषि दिनेश कुमार जागा ने जिला कलक्टर का स्वागत उपरान्त कार्यशाला के महत्व एवं उदेश्य के बारे में जानकारी दी। जिला कलक्टर ने प्राचीनकाल से चली आ रही परम्परागत भोजन जैसे ज्वार, बाजरा, रागी, कागणी आदि मिलेट्स फसलों का मानव आहार में महत्तवता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दैनिक भौजन में मिलेट्स का अधिक से अधिक उपयोग करे जिससे स्वास्थ्य में भी सुधार के साथ-साथ परिवार सदस्यों को कुपोषण से बचाया जा सके। जिला कलक्टर ने कृषि विभाग एवं कृषि से संबधित विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने के उपस्थित जिला स्तरीय अधिकरियों को निर्देशित किया।

उप निदेशक उद्यान डॉ. शंकर लाल जाट, उप निदेशक सीताफल उत्कृष्टता केन्द्र के राजाराम सुखवाल, उप निदेशक आईपीएम डॉ. ओम प्रकाश शर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर गृह विज्ञान मेवाड युनिर्वसीटी से नीलू जैन, डॉ. रतन लाल सौलकी, दीपा इन्दोरिया, संतोष कुमार मोदी, महेन्द्र डूडी द्वारा भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पावर पॉइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से मिलेट्स फसलों की पौषक तत्वता, उन्नत खेती तथा उनसे बनने वाले व्यजनों आदि का प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यशाला में 170 प्रगतिशील कृषक एवं कृषक महिलाएं स्वयं सहायता समूह, एफ.पी. ओ., जनप्रतिनिधि, कृषि उद्यमी एवं कृषि तथा कृषि से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन रमेश आमेटा ने किया।

News-ओडूंद़ में दो करोड़ की राशि के कार्याे के हुए लोकार्पण 

विधानसभा क्षैत्र चित्तौड़ की ग्राम पंचायत ओडूंद में विधायक मद व अन्य मदो से निर्मित दो करोड़ के विकास कार्याे के लोकार्पण विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने किये।

समारोह स्थल पर विधायक आक्या ने कहां कि ग्राम पंचायत ओडुण्द क्षैत्र के समस्त गांवो में सर्वाधिक विकास कार्य उनके विधायक काल व भारतीय जनता पार्टी के राज मे हुए है। आने वाले विधानसभा चुनावो में भाजपा भारी बहुमत से जीत कर अपनी सरकार बनाएगी। इस दौरान उन्होने स्थानीय विद्यालय की बालिकाओ के गत दिनो बेंगू में आयोजित 67 वी राजकीय विद्यालय बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मान किया। 

बद्रीलाल सालवी ने बताया कि ओडूंद, लाखा का खेड़ा व मिश्रो की पीपली में डीएमएफटी मद से 28 लाख की लागत से पेयजल कार्य, 15 लाख की लागत से सड़क व नाला निर्माण कार्य, 12 लाख की लागत से विभिन्न विद्यालयो में विकास कार्य, व गौरवपथ में 50 लाख की लागत से गांवो में सड़क निर्माण कार्य कराए गए। इसी प्रकार 13 लाख की लागत से 4 सामुदायिक भवन निर्माण, 17 लाख की लागत से सड़क व नाला निर्माण कार्य, 5 लाख की लागत से पेयजल व अन्य विकास कार्याे सहित कुल दो करोड़ की राशि के कार्याे के लोकार्पण किये गये। 

लोकार्पण कार्याे की अध्यक्षता बद्रीलाल जाट ने की। विशिष्ट अतिथि लक्ष्मणसिंह खोर, राजु सुखवाल, दिनेश शर्मा, प्रधान देवेन्द्र कंवर, प्रवीणसिंह राठौड़, कैलाश जाट, शिवराज सिंह, मदन रेगर, बद्रीलाल सालवी, देवीलाल जाट व किशन जाट थे। इस अवसर पर गोवर्धन सेन, मुकेश गिरी, रतनलाल शर्मा, शंकरलाल चावड़ा, हीरालाल गुर्जर, भगत भारती, बद्री भारती, भंवरलाल बंजारा, भैरूलाल शर्मा, कैलाश जाट, शिवलाल प्रजापत, नंदलाल माली, माधुलाल सालवी, ईश्वर सिंह, पप्पु जटिया, कैलाश राव, भगवानलाल बंजारा, ओम शर्मा, मुकेश जाट, रूपलाल बंजारा, गोरधनसिंह, उदयराम गाडरी, कैलाश बंजारा, प्रकाश बंजारा, गोपीलाल बंजारा, कालु अहिर, चंद्रेश चतुर्वेदी, शंकरदास वैष्णव, महिपाल सिंह, जगदीश जाट, मुकेश सोमानी, किशन जाट, घीसूलाल भोई, राजकुमार खटीक, रमेश शर्मा, मोतीलाल सेन, प्रेम सालवी, शंकर गुर्जर, गोपीलाल गुर्जर, भेरूसिंह, रामप्रसाद पुरोहित, शम्भुलाल जाट, शंकर अहीर, देवकिशन जाट, सत्यनारायण जाट व जीतमल रेगर सहित बड़ी संख्या में वार्डपंच, कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।

News-16 करोड़ की लागत के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास 

चित्तौड़़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत विजयपुर में गुरूवार को नगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के स्वागत एवं सम्मान में विजयपुर क्षेत्र में बड़ी वाहन रैली निकाल जेसीबी द्वारा पुष्प वर्षा कर 51 किलो की माला पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान जाड़ावत ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र में कई विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास कर जनता को आईटीआई जैसी सौगात देकर समर्पित किया। विकास का यह सिलसिला आगे भी इसी तरह जारी रहेगा। 

उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं और क्षेत्र के विकास में अपना पूरा योगदान देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार को फिर से रिपीट करने में अपना अहम योगदान दे। इस अवसर पर विक्रम जाट, अनिल सोनी, मोहन सिंह भाटी, प्रहलाद लढ़ा, गुलाम फारुख, मनोज कुमार, भगवत सिंह, बंशी लाल मूंदड़ा, ख्याली लाल सोनी, गोविंद जाट, दर्पण शर्मा, मुकेश रेगर, पप्पू जाट, नारायण धाकड़, संजय अग्रवाल, राजू भट्ट सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी के साथ ग्रामवासी मौजूद रहे।