Chittorgarh-7 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-जिला कलक्टर ने ली पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक
विद्यालय में सीसीटीवी एवं शिकायत पेटी लगाने के दिए निर्देश
चित्तौड़गढ़, 7 अक्टूबर। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय चित्तौड़गढ़ का जिला कलक्टर आलोक रंजन ने सोमवार को विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक ली और विद्यालय के प्रिंसिपल को विद्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा छात्र-छात्राओं के लिए शिकायत पेटी लगाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने बैठक में बोर्ड परीक्षाओं में विद्यालय की स्थिति तथा वर्ष 24-25 में बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए एक्शन प्लान पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर क्लास वाइज पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रिंसिपल ने जानकारी दी। उन्होंने विद्यालय में चल रहे बोरवेल कार्य सहित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। बैठक में विद्यालय की विभिन्न उपलब्धियां रिवाइज्ड बजट और पीएम श्री योजना में वर्ष 2024-25 के बजट सहित विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की। जिला कलक्टर ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद भी किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अमित पालीवाल, अध्यापक राजेंद्र, टीम के सदस्य दिनेश ओझा, कलाकार मनोज जोशी, यूआईटी से सहायक अभियंता मीनाक्षी, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।