चित्तौड़गढ़ - 7 सितंबर की ख़ास खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर
चित्तौड़गढ़ 7 सितंबर 2023। संभाग के चित्तौड़गढ़ ज़िले से संबंधित प्रशासनिक, राजनैतिक, अपराध और खेल से जुडी खबरे
News - यात्रियों और शहर वासियों के लिए फूड अड्डा की सौगात
चित्तौड़गढ़। शहर में आने वाले रोडवेज की यात्रियों के लिए अब एक नई पहल शुरू हुई है और रोडवेज बस स्टैंड के मुख्य द्वार पर राजस्थान रोडवेज द्वारा यात्री फूड अड्डा यानी भोजन और अल्पाहर की व्यवस्थाएं मिल पाएगी। राजस्थान रोडवेज बस स्टैंड के मुख्य द्वार पर चित्तौड़गढ़ आने जाने वाले यात्रियों को अब तक भोजन और अल्पाहार की अच्छी सुविधा नहीं मिल पाती थी।
अब राजस्थान रोडवेज ने इसके लिए निविदा के माध्यम से एक रेस्टोरेंट निजी हाथों में दिया है। जिसका उद्घाटन बुधवार को सभापति संदीप शर्मा ने किया।
रेस्टोरेंट संचालक संदीप सुखवाल ने बताया कि रेस्टोरेंट में भोजन के अलावा दक्षिण भारतीय व्यंजन जैसे इडली, मेंदू वडा सहित इटालियन और चाइनीज फूड मंचूरियन चाऊमीन, जूस, सहित शेक, आइसक्रीम, कोल्ड कॉफी आदि भी उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि उनका ध्येय सर्वप्रथम ग्राहक की संतुष्टि है और स्वच्छता एवं शुद्धता के साथ भोजन उपलब्ध कराना ही प्रमुख उद्देश्य है।
इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता दौलत अली, अरविंद ढीलीवाल, इंटक नेता शशिकांत दशोरा, महेंद्र मेड़तिया, शहर कोतवाल आध्यात्म गौतम, बालचंद कुमावत, मोनू सोनी, मुकेश नाहेटा, मयंक पांड्या, जेपी दशोरा, अजय सिंह शक्तावत, के के जारवाल, प्रदीप दशोरा, राजेंद्र मूंदड़ा, सलमान मंसूरी, मुकेश मूंदड़ा, विकास अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में नगर के प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे।
News - जन्माष्टमी पर्व पर जीवन्त झांकियां आज
चित्तौड़गढ़। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर जीवन्त झांकियां आज बनाई जाएगी। विद्या निकेतन प्राथमिक विद्यालय बाहेतियो की गली प्राचार्य ललिता राठोर के अनुसार श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर प्रबंध समिति एवं विद्यालय परिवार की ओर से अध्ययनरत बालक-बालिकाओ द्वारा जीवन्त झांकियों का आमजन के दर्शनार्थ प्रदर्शन किया जाएगा। आयोजन के तहत आज सांय 7 से रात्रि 10 बजे तक आमजन झांकियों के दर्शन कर सकेंगे। रात्रि 9.30 बजे महाआरती की जाएगी। समस्त कार्यक्रम शहर में बाहेतियो की गली स्थित विद्या निकेतन प्राथमिक विद्यालय परिसर में होगा
News- उत्साह के साथ मनाएंगे इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव
चित्तौड़गढ़। मीरा मार्केट स्थित इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है, इस हेतु सुंदर पांडाल बनाया गया हैं। जिसके लिए भक्तगण उत्साह से सेवा में लगे हुए हैं। मंदिर से जुड़े भक्तों द्वारा श्री कृष्ण की विविध लीलाओं यथा अघासुर वध, पूतना वध, कालिया वध, गोवर्धन धारण, रासलीला, गोचरण, मीरा बाई आदि की अतिसुंदर झांकिया बनाई गई है। मंदिर प्रभारी मधुर मुरली प्रभु ने बताया कि कार्यक्रम सांय 5 बजे से रात्रि 1 बजे तक होगा जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, राधा कृष्ण महा अभिषेक, हरिनाम संकीर्तन, सामूहिक नृत्य, 56 भोग, कृष्ण कथा, जगन्नाथ भगवान का सुंदर श्रृंगार, महाप्रसादी आदि कार्यक्रम होंगे। साथ ही शास्त्रों, पूजन सामग्री की स्टॉल्स एवं बालकों के लिए खेल की स्टॉल्स भी लगाई जाएंगी। इस्कॉन मंदिर पूरे विश्व में जन्माष्टमी कार्यक्रम के लिए प्रसिद्ध है। गत वर्ष भी जन्माष्टमी पर अत्यंत भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ था जिसमें चितौड़गढ़ के सभी हिस्सों से भक्त सम्मिलित हुए थे।
News- हल्की बूंदाबांदी से करना पड़ा संतोष
चित्तौड़गढ़। शहर में बुधवार को मौसम में आए अचानक बदलाव के फलस्वरूप कुछ देर की हुई बूंदाबांदी से एक बार फिर बारीश की आस जगने लगी है। मानसूनी की बैरूखी के चलते इस बार मानसून का समय सूखा बीत जाने से किसानों की मेहनत की खरीफ की फसल चौपट हो गई तो वही जिले के सभी बांध तालाब खाली पड़े है, जिसके चलते आने वाले समय में पेयजल का संकट खड़ा होने वाला है।
इधर बुधवार को हल्की बूंदाबांदी से एक बारगी तो लगा कि संभवतः इंद्रदेव प्रसन्न हुए लेकिन सिर्फ बूंदा बांदी से ही लोगों को संतुष्ट होना पड़ा। इस बार सितम्बर माह में अप्रेल मई की गर्मी का एहसास होने से जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है। ऐसे में सभी को इंद्रदेव के प्रसन्न होने का बेसब्री से इंतजार है।
News - फसल खराबे की गिरदावरी व मुआवजे की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
भाजपा द्वारा बुधवार को जिले के किसानों की फसलों की ख़राबी की गिरदावरी और मुआवजे के संबंध में जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा गया।
जिलाध्यक्ष मिठूलाल जाट, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, जिला प्रमुख डॉ सुरेश धाकड़, बद्रीलाल जाट, विधानसभा संयोजक रणजीतसिंह भाटी, कमलेश पुरोहित, करनल सिंह राठौड़, रघु शर्मा, आशा पोखरना, हर्षवर्धन सिंह रुद, सुरेश गाडरी, कमलेश आमेरिया, गोटू लाल सुथार, एम डी शेख, सागर सोनी, कैलाश जाट, गौरव त्यागी, गोवर्धन जाट, रामचंद्र गुर्जर, अविनाश शर्मा, बालकिशन भोई, नरेंद्र पोखरना, दीपक शर्मा, लोकेश त्रिपाठी, राजेश मोची, सुधीर जैन, सुनील रजक, राधेश्याम, सतपाल दुआ, रेणु मिश्रा, हरीश गुरनानी, राजू अग्रवाल, नारूलाल जाट, प्रभुनाथ योगी, आशीष सिकलीगर, राजेश मीणा, अर्जुन तिवारी सहित अन्य ने ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष जाट व विधायक आक्या ने कहा कि जिले में इस बार बरसात औसत की अपेक्षा बहुत कम हुई है। इस मौसम की फसल के लिए आवश्यक पानी की पूर्ति नही हो पा रही। प्राकृतिक रूप से होने वाली पानी की आपूर्ति की भरपाई नही हुई और खेत पर उपलब्ध जल स्त्रोत में भी पानी नही है, जहा थोडा बहुत पानी है वो पर्याप्त नही है। जल स्त्रोत के लिए आवश्यक बिजली की सप्लाई भी बिल्कुल अपर्याप्त है। इस कारण सभी फसले बर्बाद हो चुकी है। किसानों ने हर संभव प्रयास किया है कि फसल को बचा सके पर फसल पूर्ण बर्बाद हो चुकी है। सरकार का दायित्व है कि इस संकट की घडी में किसानो की अविलंब सहायता का शीघ्र प्रयास करे। ज्ञापन मंे राज्यपाल से आग्रह किया गया कि इस संकट की घड़ी में सरकार को फसल खराबे की गिरदावरी करवाने और अधिकतम मुआवजा शीघ्र मिलने की कार्रवाई करवाने का कष्ट करावे।
News - महिला को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार
थाना सदर चितौड के हिस्ट्रीशीटर रशीद मोहम्मद कुरेशी द्वारा महिला को ब्लैकमेल कर उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने के आरोप में सदर थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफतार किया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के अनुसार 3 सितम्बर को एक महिला ने सदर चित्तौड़ थाना पर पेश रिपार्ट में बताया कि शहर के सुराणा पेट्रोल पम्प के पीछे रेल्वे स्टेशन निवासी रशीद मोहम्मद कुरेशी आये दिन उसे परेशान कर ब्लेकमेल कर जबरदस्ती दुष्कर्म कर रहा था व उसके साथ करीब एक डेढ महिने पहले भी दुष्कर्म किया था। जिसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करता था एवं उसका मोबाईल भी छीन कर लेकर चला गया था।
महिला की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर महिला अत्याचार के प्रकरण में त्वरित अनुसंधान कर वांछित आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी करण सिंह के निर्देश पर थानाधिकारी सदर भवानी सिंह राजावत मय टीम द्वारा वांछित आरोपी सुराणा पेट्रोल पम्प के पीछे रेल्वे स्टेशन चितौड़ निवासी रशीद पुत्र नसीम मोहम्मद कुरेशी की तलाश कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी से घटना में महिला से छीना गया मोबाईल भी जब्त किया गया है। प्रकरण में अभियुक्त से अनुसंधान जारी है। आरोपी रशीद मोहम्मद कुरेशी थाना सदर चित्तौड़गढ़ का हिस्ट्रीशीटर होकर जुआं सट्टा व मारपीट के करीब 10 प्रकरण दर्ज है।
News- 41 करोड़ के विकास कार्यों का किया शिलान्यास एवं उद्घाटन
चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत घोसुंडा में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने 41 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। जाड़ावत ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में यदि राजस्थान प्रदेश में फिर से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती है तो घोसुंडा में अगली बार स्वास्थ्य एवं तकनीकी के क्षेत्र में बड़ा फोकस रहेगा। घोसुंडा में कॉलेज खुलना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। 30 बीघा जमीन आवंटित कर उसका शिलान्यास हुआ शीघ्र ही भव्य बिल्डिंग बनकर तैयार होगी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल में विकास का इतिहास बन गया है। राजकीय महाविद्यालय स्वीकृत, राबाउप्रावि महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में क्रमोन्नत घोसुण्डा बाँध का पानी घोसुण्डा तालाब में डालने का कार्य, सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, खेल स्टेडियम, इन्दिरा रसोई स्वीकृत, एकलव्य ज्ञान केन्द्र, सतपुड़ा रोड़ पर पुलिया स्वीकृति, घोसुण्डा डेम से घोसुण्डा गाँव तक डामरीकरण रोड़ निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में रणजीत लोट, राजदीप सिंह राणावत, मोहन सिंह भाटी, दिनेश भोई, डालचंद, मुकेश खटीक, रतनलाल भोई, दिनेश पुरबिया, गोपाल लाल कुमावत, विनोद सोनी, तुलसीराम रेगर, किशन रेगर, रामचंद्र प्रजापत, कालूराम प्रजापत, लियाकत बेग, अजीज बेग, इरशाद बेग, मोहनलाल खटीक, गोपाल नायक, हरिश नायक, शंकर लाल लोधा, श्यामलाल जीनगर, कैलाश जीनगर, शंभू नाथ, राजेश काबरा, ओम प्रकाश काबरा आदि कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्राम वासी मौजूद रहे।
News- मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना का शुभारंभ
मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना का शुभारम्भ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बुधवार को गुलाबपुरा भीलवाड़ा से किया गया। इसके समानान्तर कार्यक्रम प्रत्येक जिला स्तर पर वीसी के माध्यम से आयोजित किया गया, जहां मुख्यमंत्री जिलों के पशुपालकों से वीसी के माध्यम से जुड़े। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलक्टर पीयूष समारिया के साथ जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं योजना के लाभार्थी उपस्थित रहे और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य स्तरीय कार्यक्रम से जुड़े।
इस अवसर पर अति मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह झाला, संयुक्त निदेशक पशुपालन प्रफुल्ल माथुर, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक राजेंद्र सिंघल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामदयाल, प्रगतिशील पशुपालक चैन सिंह जाड़ावत सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी और आमजन उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत प्रत्येक पशुपालक या किसान को प्रति पशु पर 40 हजार रुपए का बीमा कवर दिया जाएगा। इस प्रकार प्रत्येक किसान परिवार को इस योजना के तहत 2 पशु बीमा कवर के साथ 80 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
News- भाजपा एससी मोर्चा की अमृत कलश यात्रा प्रारम्भ
भाजपा के राष्ट्रव्यापी अभियान मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत भाजपा एस.सी. मोर्चा जिला अध्यक्ष कमलेश आमेरिया के नेतृत्व में दुर्ग स्थित जोहर स्थल पर अमृत कलश यात्रा का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम में विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, दिलीप बेनीवपाल, अर्जुन जोनवाल, पुरण रेगर, नगर महामंत्री अनिल ईनाणी, चंचल खटीक, राजू नायक, जीवन कोदली, उदयलाल धोबी, धर्मेश मेघवाल, बहादुर बैरवा, सुनील रजक, विशाल रजक, मुकेश खटीक, रतन रेगर, राजेश मोची, दीपक गोवली, रतन धोबी, अर्जुन बैरवा, राजु सालवी, कमलेश धोबी, राजेन्द्र खटीक, उदयलाल रजक, सुरेश बमणावत, जसवन्त आमेरिया, सुरेश नायक, पंकज रेगर, पंकज खटीक, लोकेश नकवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
News- मॉर्निंग फुटबॉल क्लब रही विजेता
चित्तौड़गढ़। राजीव गांधी ग्रामीण शहरी ओलंपिक मे फुटबॉल खेल के फाइनल मे चित्तौड़गढ़ वार्ड नंबर 21 की मॉर्निंग फुटबॉल क्लब विजेता रही। सचिव धर्मेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि क्वार्टर फाइनल में निंबाहेड़ा व सेमीफाइनल मे भदेसर को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मे किले को हरा कर मॉर्निंग फुटबॉल क्लब विजेता रही। सभी खिलाड़ियों को सुरेंद्र सिंह जड़ावत व सभापति संदीप शर्मा ने मेडल, सर्टिफिकेट ट्रॉफी दी।
इस अवसर पर ओमनथ, राजू भाई, लखन, सूर्यवीर, नीलम, हिमांशु, इमरान, सौरभ, रिजवान, सूरज, शाहिद, भरत, नवदीप, तालीब, पिंटू, प्रदीप, अजय, वसीम, राकेश, यासीन, सनी, असित आदि खिलाड़ियों का नितिन वर्मा, विधान सभा युथ कांग्रेस उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह चुंडावत ने स्वागत किया।
News - मुख्यमंत्री गहलोत आज अनगढ बावजी व सांवलिया जी में
चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज प्रातः 11.30 बजे हेलीकॉप्टर से भीलवाड़ा से प्रस्थान कर दोपहर 12.15 बजे नरबदिया के हेलीपेड पर पहुंच कर अनगढ बावजी मंदिर में दर्शन कर वहां चातुर्मास पर विराज रहे संतो के दर्शन करेंगे। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत दोपहर 12.40 बजे अनगढ बावजी में आयोजित सभा को सम्बोधित करेंगे। इस दौरान राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष जाड़ावत, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, शिक्षामंत्री डॉ बी डी कल्ला मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए सभा को सम्बोधित करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री प्रदेश मंे 33 करोड़ के 9 पैनोरमा का शिलान्यास करने के साथ ही सेटेलाईट हॉस्पिटल का उद्घाटन, उप जिला चिकित्सालय बस्सी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदेरिया, विधि महाविद्यालय जालमपुरा, आईटीआई बिजयपुर, सिरोड़ी जीअति. पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह’, नवीन चौकी अभयपुर, उपाधीक्षक कार्यालय ग्रामीण का शिलान्यास भी करेंगे। नरबदिया के पश्चात मुख्यमंत्री गहलोत हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम मंडफिया स्थित श्री सांवलिया सेठ के दर्शन कर वहां से अपरान्य 2.30 बजे उदयपुर के लिये रवाना होंगे।
News - लावारिस शवों के दाह संस्कार की सहयोग राशि देने से सरकारी विभाग ने झाड़ा पल्ला
चित्तौड़गढ़। लावारिस एवं असहाय लोगों की अकाल मौत पर किये जाने वाले अंतिम संस्कार के लिए राज्य सरकार द्वारा दी जा रही आर्थिक सहायता को देने से समाज कल्याण विभाग द्वारा पल्ला झाड़ लेने से अब तक यह काम कर रहे शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल वेद के लिए परेशानियाँ उत्पन्न हो गई है।
जिला प्रमुख वेद ने बताया कि उनके द्वारा वर्ष 2006 से जिले में निःस्वार्थ भावना के साथ मोक्षधाम में विधि विधान से शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। प्रति संस्कार करीब 8 हजार रुपये का खर्च आता है जिसमें से केवल 5 हजार रुपये सरकारी सहायता समाज समाज कल्याण विभाग की ओर से भाविप के खाते से दी जाती रही है और शेष राशि की पूर्ति दानदाताओं के सहयोग से की जाती रही है।
पिछले करीब एक वर्ष से बजट का अभाव बता कर समाज कल्याण विभाग द्वारा यह राशि देना बंद कर दिया गया है। सहायता राशि नहीं मिलने से अंतिम संस्कार में भारी परेशानियाँ उत्पन्न हो गई है। अब केवल भामाशाह और दानदाताओं से ही आस बची हुई है। वेद ने जिला प्रशासन से अतिशीघ्र ही इस समस्या के निराकरण की मांग की ताकि लावारिस शवों के अंतिम संस्कार के काम में कोई परेशानी उत्पन्न न हो।
News - राष्ट्रीय लोक अदालत 9 को
चित्तौड़गढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव भानु कुमार ने बताया कि 9 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में जिले में कुल 5200 से अधिक प्रकरणों को राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए चिन्हित किया गया है। इसके अतिरिक्त बैंक, बीमा, बिजली, पानी सहित अन्य विभागों के प्री लिटिगेशन प्रकृति के 23 हजार से अधिक प्रकरण भी चिन्हित किये गये है। उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के अतिरिक्त राजस्व न्यायालयों के प्रकरणों को भी निस्तारित करने का निर्णय लिया गया है।
प्राधिकरण सचिव ने बताया कि इस बार की राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के अतिरिक्त, न्यायालयों में वाद दायर होने से पूर्व प्री-लिटिगेशन प्रकृति के प्रकरणों के साथ ही राजस्व न्यायालयों के प्रकरणों को भी राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु चिन्हित किया जा रहा है। प्रकरणों के चिन्हिकरण के बाद राष्ट्रीय लोक अदालत से पूर्व पक्षकारों में प्री-काउंसलिंग भी कराई जा रही है। प्रथम प्री-काउंसलिंग सुलह वार्ता में यदि राजीनामा नहीं होने तथा राजीनामा के आसार होने पर ऐसे में प्रकरणों में द्वितीय काउंसलिंग भी की जा रही है। डॉर स्टेप प्रिकाउंसलिग का भी आयोजन किया जा रहा है।
उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार प्रसार बाबत् प्राधिकरण द्वारा आयोजित किये जाने वाले शिविर में जनता को जानकारी प्रदान की जा रही है तथा लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के फायदे बताकर अपने राजीनामा योग्य प्रकरणों को निस्तारित करवाने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। स्कूली विद्यार्थियों द्वारा रैली के माध्यम से भी राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
News - 4 अक्टूबर को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
चित्तौड़गढ़। आगामी विधानसभा आम चुनाव को मद्देनजर रखते हुए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी पीयूष समारिया ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 21 अगस्त से 19 सितंबर तक संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, हटाने एवं वोटर आईडी कार्ड में संशोधन करने हेतु फॉर्म नंबर 6,7, 8 भरकर संबंधित बीएलओ को जमा कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 9 और 10 सितंबर को सभी बीएलओ अपने-अपने संबंधित बूथ पर बैठेंगे एवं कार्यवाही को संपादित करेंगे। उन्होंने कहा कि 21 अगस्त से 19 सितंबर यह कार्यक्रम चलाया जाएगा और 4 अक्टूबर को वोटर लिस्ट का फाइनल प्रकाशन किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को पर्यावरण फ्रेंडली बनाने हेतु प्लास्टिक का कम से कम उपयोग किया जाएगा। उन्होंने सभी से मतदाता सूची को अद्यतन कराने में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि ईवीएम, वीवीपैट सहित सभी मशीनों की जांच कर उन्हें वेयर हाउस में सुरक्षित रख दिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने हेतु मोबाइल एप्प वोटर हेल्प लाईन एवं वेब पोर्टल वोटर पोर्टल बनाये गये है जिस पर रजिस्ट्रेशन करते हुए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उन्होंने कहा कि ऐसे युवा जो जल्द ही 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले हैं, वह एडवांस फॉर्म भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। इस दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक गोयल सहित निर्वाचन विभाग के अधिकारी और मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।