×

Chittorgarh-8 जुलाई 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 

News-राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित
लंबित प्रकरणों का समय रहते निस्तारण करने के दिए निर्देश

चित्तौड़गढ़, 8 जुलाई। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पीपीटी के माध्यम से राजस्व न्यायालयों में प्रकरणों के निस्तारण की स्थिति, ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि भूमि का अकृषि प्रयोजनार्थ रूपांतरण, रास्ते के लिए प्राप्त प्रार्थना पत्र, पत्थरगढ़ी के प्रकरण, दंड प्रक्रिया संहिता के प्रकरण के निस्तारण आदि की उपखंड वार समीक्षा की गई। जिला कलक्टर ने राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि संबंधित राजस्व अधिकारी लंबित प्रकरणों का समय रहते निस्तारण कर लोगों को राहत प्रदान करें।  

बैठक में आबादी नियमन, आबादी विस्तार संबंधी निस्तारित और लंबित प्रस्तावो, भूमि आवंटन का विवरण एवं राजकीय कार्यालय, सार्वजनिक उपयोग के प्रयोजनार्थ निस्तारित व लंबित प्रस्तावो के संबंध में चर्चा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भू. अ. सुरेंद्र पुरोहित, उपखंड अधिकारी बीनू देवल, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक राजेंद्र सिंघल सहित जिले के उपखंड अधिकारीगण, तहसीलदारगण सहित अधिकारी उपस्थित रहे।06:47 PM

News-11 लाख 44 हजार से अधिक लगाए जाएंगे पौधे

चित्तौड़गढ़, 8 जुलाई। ‘हरित चित्तौड़’ वृक्षारोपण अभियान के तहत जिले भर में 11 लाख 44 हजार से अधिक पेड़-पौधे लगाए जाएंगे। अभियान को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई है। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने आज समिति कक्ष में अभियान को लेकर अधिकारियों की बैठक ली एवं आवंटित लक्ष्यों, वर्षा काल में अब तक लगाए गए पौधों एवं उनकी फेंसिंग आदि को लेकर विस्तृत चर्चा की और अधिकारियों को निर्देश दिए।

हरित चित्तौड़’ अभियान की सोशल मीडिया पर आवश्यक जानकारी एवं जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ऐप बनाया गया है। इस पर कोई भी जाकर अपने मोबाइल अंक अपलोड कर पौधों की ऑनलाइन खरीद सहित विभिन्न जानकारियां प्राप्त कर सकता हैं। ऐप पर यदि कोई पौधारोपण का फोटो-वीडियो अपलोड करता है, तो उन्हें जिला कलक्टर द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र भी जारी होगा।
 
अभियान को लेकर बुधवार को प्रातः 10 बजे इंदिरा प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इस कार्यशाला में गहन वृक्षारोपण अभियान के लिए जिला स्तर सहित ग्राम पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी, उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, सीडीपीओ, सभी कृषि पर्यवेक्षक, नर्सरियों के प्रतिनिधि, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि, सरपंच, ग्राम सेवक आदि  कार्यशाला में भाग लेंगे।  

जिला कलक्टर ने बैठक में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में ऐप का शुभारंभ करने, सोशल मीडिया पर नियमित रूप से कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के फोटो-वीडियो अपलोड करने सहित जिला स्तरीय समारोह पर चर्चा कर निर्देश दिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ) सुरेंद्र पुरोहित, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश कुमार मंडोवरा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित एवं संबंधित अधिकारीकरण उपस्थित रहे।