Chittorgarh News : भिक्षावृत्ति के लिए मासूम को Kidnap करने वाली महिला गिरफ्तार, Minor भी डिटेन
चित्तौड़गढ़, 22 जून - शहर के PANNADHAY BUS STAND से 16 जून की रात को महिला के पास सो रहे उसके दो साल के बच्चे के Kidnaping के मामले में Police Station Chittorgarh पुलिस ने खुलासा करते हुए एक महिला को Kota से गिरफ्तार व एक Minor को detain कर kidnap किए गए बच्चे को दस्तयाब किया हैं।
गिरफ्तार महिला बच्चे को भिक्षावृत्ति के लिए अपहरण करके कोटा ले गई थी।
SP Chittorgarh Sudhir Joshi ने बताया कि 16 जून को रात को शहर के PANNADHAY BUS STAND CHITTORGARH पर एक महिला शास्त्री सर्किल उदयपुर हाल पन्नाधाय बस स्टेण्ड चित्तौडगढ़ निवासी मीरा गवारीयां अपने दो साल के बेटे राज के साथ PANNADHAY BUS STAND पर सो रही थी। जहां रात के 12 बजे तक बच्चा उसके पास ही सो रहा था। सुबह उठी तो उसका बच्चा उसे उसके पास नही मिला। जिसे रात के समय कोई अज्ञात व्यक्ति लेकर चला गया। महिला मीरा की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
Additional SP Chittorgarh Parbat Singh, Deputy Sp Chittorgarh Tej Kumar Pathak के सुपरविजन में Station House Officer Sanjeev Swami और उनकी टीम द्वारा घटनास्थल व आसपास के CCTV Footages देखे जाकर संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हीत किया गया। चिन्हीत व्यक्तियों से पुछताछ की जाकर आसुचना का संकलन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा जिला कोटा में लगातार पांच दिन तक कैंप रखा जाकर जिला Kota में सकतपुरा चौराहा, RPS Colony, बाम्बे योजना अन्नतपुरा, बंजारा बस्ती, रामपुरा, गुमानपुरा, दशहरा मैदान, सीएडी चौराहा, केशवपुरा, किशोरपुरा व कोटा जिले की समस्त कच्चीबस्तीयो व फुटपाथ पर रहने वाले समस्त खानाबदोस लोगो व कबाड बिनने वाले व कबाड खरीदने वाले लोगो से पुछताछ की गई।
टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये कोटा के केशवपुरा चौराहा अन्डर ब्रिज के निचे फुटपाथ से आरोपी गीता मोची निवासी भोपाल मध्यप्रदेश हाल तलमण्डी केसवपुरा को Detain कर उसके कब्जे से नाबालिग बच्चे को दस्तयाब किया गया। घटना में संलिप्त एक विधि से Minor को भी Detain किया गया।
दस्तयाबशुदा बच्चे को उसकी मां मीरा गवारिया को सुिपर्द किया गया। आरोपी गीता मोची ने पुलिस पुछताछ में बच्चे को भिक्षावृत्ति के लिए Kidnap करना बताया जिससे और अनुसंधान किया जा रहा है।