×

चित्तौड़गढ़ - 6 सितंबर की ख़ास खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 

चित्तौड़गढ़  6 सितंबर 2023। संभाग के चित्तौड़गढ़  ज़िले से संबंधित प्रशासनिक, राजनैतिक, अपराध और खेल से जुडी खबरे 

News- लैब टैक्नीशियन ने मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन

चित्तौड़गढ़ में लैब टेक्नीशियन कर्मचारी संघ ने जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर वित्त विभाग में लंबित विभागीय प्रस्ताव को मंजूरी देने की मांग की। 

अखिल राजस्थान लैबोरेटरी टेक्नीशियन कर्मचारी संघ के प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत सभी जिलों से जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम पत्र प्रेषित कर पदनाम संशोधन की मंजूरी के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए संवर्ग के अंतिम पदोन्नति पद को राजपत्रित घोषित करने एवं पदनाम संशोधन की अधिसूचना अतिशीघ्र जारी करने की मांग की। 

जिलाध्यक्ष सोहनलाल नायक ने बताया कि संगठन के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के तहत मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। लैब टेक्नीशियन संघ की शासन स्तर पर 5 जून को हुई वार्ता में बनी सहमति के अनुसरण में संवर्ग की वित्तीय मांगों का प्रस्ताव विभागीय अनुशंसा के साथ 8 जुलाई को वित्त विभाग में मंजूरी के लिए भेजा गया था। जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में ग्रेड पे 4200, विशेष वेतन, मैस भत्ते की विसंगति दूर करने, हार्ड ड्यूटी भत्ते की स्वीकृति सहित उच्च पदों का सृजन, स्टाफिंग पैटर्न में संशोधन एवं कैडर पुनर्गठन के लिए वित्त विभाग में लंबित प्रस्ताव की अतिशीघ्र मंजूरी की मांग की गई है अन्यथा आगामी दिनों में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित करके आंदोलन की घोषणा की जायेगी। 

ज्ञापन के दौरान सोहनलाल नायक, विमल कुमार सोलंकी, कन्हैयालाल धाकड, आबिद हुसैन, कैलाश योगी, हिम्मत सोनी, लीलांशकर, आरिफ आदि कई व्यक्ति मौजूद थे।

News - चोरी की ईको कार बरामद तीन अभियुक्त गिरफ्तार 

चित्तौड़गढ़ थाना सदर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुवे पिछले दिनों शहर के कुम्भानगर हाउसिंग बोर्ड से चोरी गयी ईको कार बरामद कर तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। 

गत 4 अगस्त को प्रार्थी योगेश आसनानी निवासी कुम्भानगर हाउसींग बोर्ड द्वारा रिपोर्ट पेश की जिसमें ईको कार गत रात्रि को घर के बाहर खड़ी ईको कार को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुवे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल मीणा व वृत्ताधिकारी कर्ण सिंह व थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत के निकट सुपरविजन में थाना सदर सउनि सुरेन्द्र सिंह, कानि बलवत सिंह, हेमव्रत सिंह, सुरेन्द्र पाल व साईबर सैल से हैड कानि राजकुमार, रामावतार, प्रवीण की टीम का गठन कर चोरी गई ईको की तलाश बाबत आवश्यक दिशा निर्देश देकर हिदायत दी गई। 

गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुवे घटनास्थल के आस पास में करीब 100 सीसीटीवी कैमरे व तकनीकी जानकारी की सूचना के आधार पर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुवे अभियुक्त शोएब खान पिता मोहम्मद नजीब खान निवासी सरकारी हॉस्पीटल के सामने निम्बाहेडा हाल इशाकाबाद, कालु पिता भैरू लाल जाट निवासी हथियाना थाना कपासन व नारायण लाल पिता राम लाल जाट निवासी गुरजनिया थाना राशमी को गिरफ्तार कर उक्त अभियुक्तो की सुचना पर ईको कार जब्त की गयी।

News - मेवाड़ यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों ने किया गुरू महिमा का गुणगान 

मंगलवार को मेवाड़ यूनिवर्सिटी में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया, जिसमें गुरू-शिष्य की सदियों से चली आ रही परम्परा और गुरू की महिमा वर्णन की अनूठी झलक देखने को मिली। कविताओं और नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों ने गुरू और शिष्य के रिश्तों की गहराई और समर्पण भाव पर आकर्षक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। यह कार्यक्रम कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग और कंप्यूटर एप्लीकेशन संकाय के सहयोग से आयोजित किया गया था, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। 

इस मौके पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई और सभी को उनके जीवन और चरित्र से प्रेरणा लेने के लिए संकल्पित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन से की गई। यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर डॉ. आलोक कुमार मिश्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में गुरू का स्थान सर्वाेपरि होता है। गुरू एक दिये की तरह होते है जो शिष्यों के जीवन को रोशन कर देते है। 

वरिष्ठ सलाहकार डॉ. आर. ए. गुप्ता ने कहा कि एक शिक्षक की सबसे बड़ी जिम्मेदारी यही होती है कि वह विद्यार्थियों के अंदर छिपे गुण और संभावनाओं को पहचानते हुए मार्गदर्शन करें ताकि बच्चें का बहुमुखी विकास हो। डॉ. अरूणा दूबे, आर्ट एवं कल्चर तथा म्यूजियम की महानिदेशिका डॉ. चित्रलेखा सिंह, बी.एल.पाल ने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वीटी, अंकित, नरेंद्र, युवराज, रितु बघेल और उमर गुल आदि विद्यार्थियों का सहयोग रहा। 

News - लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कल चित्तौड़ में 

चित्तौड़गढ़। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कल गुरुवार को चित्तौड़गढ़ आएंगे। यहां वे अनगढ़ बावजी संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष बिरला 7 सितंबर को अपरान्ह 1.15 बजे कोटा से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर अपरान्ह 1.50 बजे चित्तौड़गढ़ पहुँच कर जहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात अनगढ़ बावजी संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 2.50 से 3.30 बजे तक भाग लेगें। सायं 3.35 बजे चितौड़गढ़ से भीलवाड़ा के लिए हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करेगें।

News- सादगी पूर्ण मनाया विधायक आक्या का जन्मदिन, संतो व गुरूजनों ने दिया आशीर्वाद

चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने सादगी एवं सरलता से अपना जन्म दिवस गायत्री मंदिर में हवन कर एवं दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर में विधिवत मंत्रोचार के साथ पूजन अर्चन कर क्षेत्र की समृद्धि एवं खुशहाली की मंगल कामना की। जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम स्थल भरत बाग पंहुचने पर बुलडोजर से विधायक आक्या का समर्थकों ने फूल बरसाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक आक्या के साथ लगभग ढाई सौ वाहनों का काफिला भी था। भरत बाग पंहुचकर विधायक आक्या ने 51 साधु संतों का शॉल ओढाकर एवं श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लिया। जन्म दिवस एवं शिक्षक दिवस के मौके पर विधायक आक्या ने अपने विद्यालय एवं महाविद्यालय में अध्यापन कराने वाले गुरुजनों का भी शाल ओढ़ाकर एवं श्रीफल भेंटकर आशीर्वाद लिया। 

विधायक आक्या ने पीएम मोदी की सुकन्या समृद्धि योजना में 151 बच्चियों का सुकन्या खाता खुलवाया तथा उनके माता-पिता के साथ फोटो फ्रेम देकर सर्टिफिकेट दिये साथ ही 501 सुकन्या खाते खुलवाने की घोषणा भी की। भरत बाग मे शहर के विभिन्न समाजों, धार्मिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों द्वारा विधायक आक्या को जन्म दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 

भरत बाग में पद्मावती मूवी के विरोध में चित्तौड़गढ़ के स्वामित्व एवं आन बान शान के लिए गीत गाने वाले बाड़मेर के मेवाड़ प्रेमी छोटू सिंह रावणा ने देशभक्ति से ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुति दी। संचालन नगर महामंत्री अनिल ईनाणी, ओम प्रकाश शर्मा, प्रकाश भट्ट, अशोक रायका एवं रवि विरानी द्वारा किया गया। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री चंद कृपलानी, भाजपा जिला अध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट, प्रदेश कार्यालय संयोजक श्रवण सिंह राव, जिला प्रमुख डॉ सुरेश धाकड़, जिला उपाध्यक्ष करनल सिंह राठौड़, रघु शर्मा, शैलेंद्र झंवर, सुशील शर्मा, सीकेएसबी चैयरमेन लक्ष्मण सिंह, भूमि विकास बैंक अध्यक्ष बद्रीलाल जाट क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष प्रवीण सिंह राठौड़, गौतम दक, कमलेश पुरोहित, सरपंच रणजीत सिंह भाटी, प्रधान सुशीला कंवर, देवेंद्र कंवर, सोहन अंजना, तेजपाल रेगर, अनिल सिसोदिया, आई एम सेठिया, सागर सोनी, भंवर सिंह खड़ी बावड़ी, रोहिताश जाट, दिनेश शर्मा, रतन डांगी, पवन आचार्य, गोवर्धन जाट, लोकेश त्रिपाठी, चुन्नीलाल माली, रत्नेश भट्ट, फतेह लाल भड़कतिया, राजन माली, मोनू सलूज, युवराज आर्य सहित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, बूथ अध्यक्ष शक्ति केंद्र प्रभारी, महिला मोर्चा की बहने एवं हजारों की संख्या में नागरिक उपस्थित थे।