{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Chittorgarh: जिला परिषद वार्ड 22 से भाजपा प्रत्याशी 2023 वोटो से जीते 

चित्तौरगढ़ की खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

बाईक चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार

1.पंचायत राज उपचुनाव मे जिला परिषद वार्ड 22 से भाजपा प्रत्याशी दो हजार 23 वोटो से विजय

चित्तौडग़ढ़, 15 फरवरी। पंचायत राज उप चुनाव 2025 के जिला परिषद वार्ड 22 के लिए हुए उपचुनाव मे भारतीय जनता पार्टी के प्रभुलाल धाकड़ विजय रहे। प्रभुलाल धाकड़ ने कांग्रेस के मनोज कुमार धाकड़ को 02 हजार 23 वोटो हराया। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने निर्वाचित प्रत्याशी प्रभु लाल धाकड़ को प्रमाण पत्र दिया एवं शपथ दिलाई।

मतगणना प्रातः 9 बजे शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रारंभ हुई। मतगणना के लिए 9 टेबल लगाई गई थी जिसमे 6 राउंड मे मतगणना पूर्ण हुई। कुल गणना किए गए 11387 मतों में से भाजपा के प्रभुलाल धाकड़ को 6604 वोट, कांग्रेस के मनोज कुमार धाकड़ को 4581 तथा नोटों को 202 वोट मिले।

2. जिला प्रमुख का चुनाव 16 को

चित्तौडग़ढ़, 15 फरवरी। जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव- 2025 के क्रम में जिला परिषद, चित्तौड़गढ़ के प्रमुख हेतु 16 फरवरी 2025 को जिला परिषद के ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में निर्वाचन कार्य एवं बैठक होगी। निर्वाचन कार्य एवं बैठक के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से जिला मजिस्ट्रेट आलोक रंजन ने एक आदेश जारी कर ड्युटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है।

आदेशानुसार उपखंड मजिस्ट्रेट श्रीमती बीनू देवल को कार्यालय जिला परिषद के ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार एवं कलक्ट्रेट परिसर के लिए तथा तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट बस्सी गजराज मीणा को कलक्टर परिसर के बाहर एवं संपूर्ण नगर परिषद क्षेत्र के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है। उक्त मजिस्ट्रेट कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

3.बाईक चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार

चोरी की तीन बाईक बरामद

चित्तौड़गढ़, 15 फरवरी। कस्बा बेगू मे तीन माह पूर्व हुई मोटरसाईकिल चोरी का खुलासा करते हुए बेगूं थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की तीन बाईक बरामद की है।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 15 नवम्बर 2024 को बेगूं कस्बे में बैक ऑफ बड़ोदा के पास मिस्त्री मार्केट से राजकुमार तेली की मोटरसाईकिल हीरो स्पेलण्डर प्लस अज्ञात बदमाश चोरी कर ले जाने पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया गया। उक्त घटना को ट्रेस आउट कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के क्रम में एएसपी रावतभाटा भगवतसिह हिगड़ व डीएसपी बेगूं अजंलिसिह के मार्गदर्शन में थानाधिकारी बेगूं शिवलाल मीणा पु.नि. के निर्देश पर जांच अधिकारी एएसआई प्यारेलाल व कानि. अरूण व विजय द्वारा घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये एवं फुटेज मे संदिग्ध दो व्यक्ति दिखने पर उनके जाने वालेे रास्ते पर काटून्दा, बस्सी टोल, निम्बाहेड़ा, मेनाल, बिजौलिया, बून्दी, लाडपुरा, माण्डलगढ ,रतनगढ, नीमच, मन्दसौर, जावरा तक लगभग 135 से अधिक कैमरे के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियो के जाने वाले रास्तो को खंगाला गया ।

सीसीटीवी फुटेज मे आने वाले संदिग्ध व्यक्तियो के फोटो मौतबिर, मौजीज, मुखबिरो को बताया गया पुलिस टीम ने लगातार आरोपियों की तलाश की। काफी प्रयास के बाद सूचना के आधार पर सीसीटीवी फुटेज मे दिखने वाले आरोपी जावदा थाने के राजपुरा निवासी मन्नालाल उर्फ मदन ओड़ पुत्र नन्दलाल ओड़ को डिटेन कर पूछताछ की गई तो उसने अपने साथी आरोपी एमपी के काकरिया तलाई थाना रतनगढ जिला नीमच निवासी सागर बैरागी पुत्र भागचन्द्र बैरागी के साथ मिलकर उक्त घटना की बाईक चोरी करना बताया।

दोनो ने अपराध करना कबूल किया, जिस पर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर अनुसन्धान किया गया। आरोपी सागर के कब्जे से मामले में चोरी हुई मोटर साइकिल को बरामद किया गया तथा उनकी सूचना पर उनके कब्जे से अन्य स्थानो कस्बा बेगू और सिंगोली मध्यप्रदेश से चोरी की गई अन्य दो मोटरसाईकिल भी बरामद की गई।

   उक्त कार्यवाही मे थाना बेगू के एएसआई प्यारेलाल और कानि. अरुण सोनी का विशेष योगदान रहा। गिरफ्तार आरोपीगण से गहनता से अनुसंधान जारी है। जिनसे अन्य चोरी की वारदातो के बारे मे पुछताछ जारी है और भी चोरी की वारदात खुलने की सम्भावना है।