×

Chorasi Election: मतदान से पहले एसओपी की तैयारियों की समीक्षा

अधिक से अधिक लोग मतदान करे- जिला परिषद सीईओ राठौड़

 

डूंगरपुर 8 नवम्बर 2024 । जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने शुक्रवार को चौरासी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव के तहत 13 नवम्बर को मतदान से 72 घंटे, 48 घंटे और 24 घंटे पहले किए जाने वाले कार्यों व एसओपी की पालना की समीक्षा की। ईडीपी सभागार में आयोजित बैठक में निर्वाचन कार्यों से जुड़े 32 प्रकोष्ठों के प्रभारी-सहप्रभारी अधिकारियों की बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी सिंह ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू से लेकर अब तक सभी ने अच्छा काम किया है और इसी गति और तालमेल को बनाए रखना है। हम सबकी यह जिम्मेदारी है कि पोलिंग पार्टियों को कोई परेशानी न हो और 13 नवम्बर को मतदान के बाद ईवीएम-वीवीपैट भारत निर्वाचन आयोग के प्रोटोकॉल और पूर्ण सुरक्षा के साथ स्ट्रॉन्ग रूम में लॉक हो जाएं। इसमें कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान तिथि से 72 घंटे पहले की एसओपी की पालना 10 नवम्बर शाम 6 बजे से शुरू हो जाएगी। उन्होंने इससे संबधित सभी प्रकोष्ठ प्रभारियों से अब तक की गई तैयारियों की जानकारी ली और आगामी कार्य योजना भी पूछी। इसी प्रकार 48 घंटे पहले साइलेंस पीरियड में लागू होने वाली पाबंदियों पर भी चर्चा करते हुए संबंधित प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारियों को साइलेंस पीरियड की सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिए। वहीं, पोलिंग पार्टियों के अंतिम प्रशिक्षण के बाद रवानगी और वापसी के समय की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर भी विस्तार से चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। 

पोलिंग पार्टियों के थर्ड रैंडमाइजेशन, मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने, सेक्टर ऑफिसर की तैनाती, प्रत्याशियों के व्यय अनुवीक्षण, कानून व्यवस्था, ईवीएम-वीवीपैट, स्वीप गतिविधियों, मीडिया सेंटर, आदर्श आचार संहिता, मतदान दिवस को भेजी जाने वाली सूचनाओं सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते आवश्यक निर्देश दिए। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी शिकायतों के निस्तारण के बारे में जानकारी ली। इस पर जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड़ ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी अब तक जितनी भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उनका निस्तारण कर दिया गया है। कोई पेंडिंग नहीं है। पोलिंग पार्टियों की लोकेशन को लेकर समय-समय पर अपडेट करवाने के निर्देश दिए। ईवीएम ट्रांसपोर्ट वाले वाहनों में जीपीएस और भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित अन्य प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पोलिंग पार्टियों के रवानगी और मतगणना स्थल श्री भोगीलाल पण्ड्या राजकीय महाविद्यालय परिसर में रिसीव-डिस्पैच सेंटर, स्ट्रॉन्ग रूम, सीसीटीवी कंट्रोल रूम की तैयारियों पर भी चर्चा करते हुए कहा कि मतदान दलों की रवानगी और वापसी सहज और सुगम होनी चाहिए। इससे पहले उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश धाकड़ ने सभी प्रकोष्ठ प्रभारियों से अब तक किए गए कार्यों और पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना की जानकारी ली।

श्रमिकों से मतदान करने की अपील

मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़ ने शुक्रवार को झौंथरी पंचायत समिति में मनरेगा कार्यों का निरीक्षण करते हुए उपस्थित श्रमिकों से अधिक से अधिक संख्या में विधान सभा चौरासी के उप चुनाव में मतदान करने की अपील की। जिला परिषद सीईओ ने गरोदा के ग्राम पंचायत में एक कार्य और पाडली गुजरेश्वर के एक नरेगा कार्यों का निरीक्षण करते हुए श्रमिकों को मतदान करने की अपील करते हुए कार्य क्रियान्वयन को लेकर संबंधितों को निर्देश दिए। 

उन्होंने निरीक्षण के पूर्व डूंगरपुर में वीरबाला कालीबाई राजकीय कन्या महाविधालय डूंगरपुर में आयोजित प्रशिक्षण दलों के प्रशिक्षण का अवलोकन करते हुए किया गया तदुपरान्त पंचायत समिति सीमलवाडा के मतदान केन्द्र धम्बोला और सीमलवाडा विद्यालय में स्थित आदर्श मतदान बूथ का अवलोकन करते हुए स्थानीय एवं परम्परागत तरीके से बूथ तैयार करने एवं कार्य को समय पूर्व पूर्ण करने हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। सीमलवाडा पंचायत समिति द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग एवं विद्यार्थियों की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया गया। जिला परिषद सीईओ राठौड़ ने सीमलवाडा पंचायत समिति सभागार में बीएलओ, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी दिव्यांग मतदाताओं द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने के लिए आयोजित बैठक ली। जिसमें दिव्यांजन का पूर्ण मतदान और अधिक से अधिक मतदान को लेकर बैठक में 12 नवम्बर 2024 तक पूर्ण तैयारी करने के निर्देश दिए गए। साथ ही इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पहाडि़या, सहायक निदेशक पिंकी मीणा, विकास अधिकारी झौथरी दौलतराम मीणा, सहायक अभियंता ललित पंड्या, निजी सहायक महेश पवार सहित अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे।