किसान भवन में आयोजित हुआ पांचवा परिमंडल अधिवेशन
अधिवेशन में हुई समस्याओ पर चर्चा
Updated: Jan 10, 2024, 17:49 IST
उदयपुर 10 जनवरी 2024। भारतीय रेल डाक सेवा एवं मेल मोटर्स सेवा कर्मचारी संघ वर्ग मेलगार्ड एवं एमटीस की और से बुधवार को किसान भवन में पांचवा परिमंडल अधिवेशन आयोजित किया गया।
अधिवेशन में राष्ट्रीय महामंत्री भारतीय रेल डाक सेवा राजेश कुमार ने बताया कि प्रांतीय राष्ट्रिय अधिवेशन यहाँ पर नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा इस अधिवेशन में जो भी समस्या राजस्थान सर्कल की है उस पर चर्चा की गई। अगली रणनीति पर भी चर्चा की गई। वही कई विषयो पर मंथन किया गया।
ग्रामीण डाक सेवा की बड़ी स्ट्राइक कम्युनिस्ट पार्टी के लोगो की और से की गई थी उसको लेकर भी चर्चा की गई। ग्रामीण डाक सेवक को नौकरी से निकालने का विभाग ने नोटिस दिया है। जबकि उन लोगो की कोई गलती नहीं थी। उन लोगो को राजनेताओ ने गुमराह किया उन लोगो को फिर से नौकरी पर लाने का प्रयास किया जाएगा।