×

वोटर आईडी कार्ड निकालने के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने से मिलेगी निजात

11वें नेशनल वोटर्स डे पर राज्य स्तरीय वर्चुअल समारोह ई-एपिक डाउनलोड करने की सुविधा की लॉन्चिंग की गई 

 
31 जनवरी तक यह सुविधा प्रदेश के हाल ही में जुड़े नए 2.64 लाख वोटर्स को ही मिलेगी

नए वोटर्स को अब सरकारी दफ्तर और ई मित्र के चक्कर लगाने से निजात मिल जाएगी। नए वोटर्स आज से चुनाव आयोग की वेबसाइट और मोबाइल एप से अपना ई वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। नए वोटर्स के लिए यह सुविधा आज से ही शुरु हो जाएगी। वहीं 11वें नेशनल वोटर्स डे पर राज्य स्तरीय वर्चुअल समारोह ई-एपिक डाउनलोड करने की सुविधा की लॉन्चिंग की गई है।

आज से लेकर 31 जनवरी तक यह सुविधा प्रदेश के हाल ही में जुड़े नए 2.64 लाख वोटर्स को ही मिलेगी। पहले की बात करें तो पहले वोटर आईडी कार्ड के लिए बहुत समय लगता था। दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते थे। इसके अलावा ई मित्र केंद्रों पर भी वोटर आईडी प्रिंट होने की सुविधा स्थायी नहीं थी। अब नई व्यवस्था से वोटर आईडी कार्ड के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होगी। यदि आपका नाम वोटर लिस्ट में शामिल है तो आप चुनाव आयोग की वोटर सर्विस वेबसाइट और मोबाइल एप के जरिए आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।