देहली गेट पर बंद पड़ी सिटी बस
लगा लंबा जाम
उदयपुर - शहर में नगर निगम की ओर से चलने व वाली सिटी बस मंगलवार को देहली गेट चौराहे पर बीच राह में अचानक बंद हो गई। सिटी बस के अचानक बंद होने से देहली गेट पर लंबा जाम लग गया। वही बस में बैठी सवारियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके बाद बस ड्राइवर ने दूसरी बस को बुलाकर सवारियों को उसमें बिठाकर रवाना किया।
बस ठीक करने आए मैकेनिक ने बताया कि बस का प्रेशर बढ़ गया था। जिसकी वजह से पाइपलाइन फट गई। इस वजह से बस आगे नहीं बढ़ पा रही थी । बस के ड्राइवर ने बताया कि करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद मैकेनिक द्वारा बस को ठीक किया गया और उसके बाद बस को दिल्ली गेट से रवाना किया गया।
इससे पहले बस खराब होने के दौरान रोड पर लंबा जाम लग गया। इसके बाद यातायात पुलिस ने जैसे तैसे कर यातायात को खुलवाया लेकिन बस के नहीं हटने तक वहां से गुजर रहे लोगों को परेशानी होती रही ओर दुपहिया वाहनों के साथ-साथ चार पहिया वाहन भी रेंगते हुए दिखाई दिए ।