पर्यटन रुट पर चलेगी सिटी बस
सेक्टर-14 से गुलाबबाग, फतहसागर सहित 32 जगह पहुंच सकेंगे, यूनिवर्सिटी रुट पर भी चलेगी बस
उदयपुर 22 मार्च 2023 । शहर में दो नए रूटों पर सिटी बसें चलेंगी। खास बात यह है कि एक 48.2 किलोमीटर लंबा होगा और शहर के लगभग हर पर्यटन स्थल सहित 32 जगहों को कवर करेगा। दूसरा रूट 22 किमी लंबा होगा और 31 जगहों को कवर करेगा। इसमें पहली बार सुखाड़िया विश्वविद्यालय को भी शामिल किया गया है। दोनों ही रूटों की बसें सेक्टर-14 से शुरू होंगी। यात्रियों से प्रति 3 किमी के हिसाब से 5 रु. किराया लिया जाएगा।
उदयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (यूसीटीएसएल) अभी शहर में 5 रूटों पर 24 बसों का संचालन कर रहा है। अब रूट बढ़कर 7 हो जाएंगे। दोनों नए रूट पर हर आधे घंटे में 4 बसें चलेंगी। इनमें से 2 बसें नई तो 2 दूसरे रूट से हटाकर लगाई जाएंगी। अभी यह तय नहीं है कि किस रूट से दो बसें हटाई जाएंगी। इन रूटों का प्रस्ताव डेढ़ साल पुराना है। इसे मंगलवार को मंजूरी मिली।
पर्यटन रूट... सेक्टर-14 से शुरुआत, गुलाबबाग, फतहसागर सहित 32 जगह पहुंच सकेंगे
पर्यटकों से जुड़ी सिटी बसों के रूट की शुरुआत सेक्टर-14 स्वर्ण जयंती पार्क से होगी। यह बस गोवर्धन सागर, पटेल सर्किल, दूध तलाई चौराहा, समोर बाग, गुलाब बाग, शहीद स्मारक, टाउन हॉल, देहली गेट, चेतक सर्किल, यूआईटी सर्किल, फतहसागर, मोती मगरी, मल्लातलाई, बॉयोलोजिकल पार्क, सज्जनगढ़ से लौटकर महाकालेश्वर मंदिर, राजीव गांधी उद्यान, शिल्पग्राम, प्रताप गौरव केंद्र, सहेलियों की बाड़ी, सुखाड़िया सर्किल, कोर्ट चौराहा, शास्त्री सर्किल, लेकसिटी मॉल, गंगु कुंड, आहाड़ संग्रहालय, सेवाश्रम चौराहा, सूरजपाेल चौराहा, उदियापोल चौराहा, सिटी रेलवे स्टेशन, पारस चौराहा, पन्नाधाय पार्क पहुंचेगी।
22 किमी रूट वाली अन्य बस
सेक्टर-14 स्थित चुंगी नाका से शुरू होगा। पीएचसी, सीए सर्किल, कैपिटल टायर, सुहालका भवन, खेड़ा सर्किल, सवीना चौराहा, सेक्टर-9 तिराहा, वीआईपी कॉलोनी, सवीना सब्जी मंडी, हाड़ी रानी सर्किल, जेपी नगर सेक्टर-8, जड़ाव नर्सरी, सेक्टर-7 अंडरपास, सैटेलाइट हॉस्पिटल, पुलिस थाना, आकाशवाणी कॉलोनी, गुरुनानक कॉलेज, बीएसएनएल रोड, नेहरू हॉस्टल, सेवाश्रम चौराहा, ठोकर चौराहा, आहाड़ संग्रहालय, धूलकोट चौराहा, बोहरा गणेशजी, सुविवि मेन गेट, बेकनी पुलिया, केशव नगर, रोडवेज वर्कशॉप, डीईटो ऑफिस, गोवर्धन विलास गांव तक।