×

कल से शुरू होगी नए रूट पर सिटी बस

विद्यार्थियों में खुशी का माहौल

 

महापौर, आयुक्त, उपमहापौर करेंगे शुभारंभ

उदयपुर 13 जून 2023। उदयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा कल से शहर में बहु प्रतिक्षित मार्ग पर सिटी बस का संचालन प्रारंभ किया जाएगा। सिटी बस नगर निगम प्रांगण से प्रारंभ होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेगी। नगर निगम महापौर एवं यूसीटीएसएल चेयरमेन गोविंद सिंह टाक, यूसीटीएसल मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं आयुक्त वासुदेव मालावत, उपमहापौर पारस सिंघवी, गैराज समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी आदि हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

गैराज समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने बताया कि बुधवार से शहर में एक और नए रूट पर सिटी बस का संचालन प्रारंभ किया जाएगा। यह बस सेक्टर न. 14 चुंगी नाका से स्वर्ण जयंती पार्क बायां, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से 14, सी.ए. सर्कल, केपीटल टॉवर- सेक्टर 14. सुहालका भवन, खेडा सर्कल, सवीना चौराहा सेक्टर 9 तिराहा, वी.आई.पी. कॉलोनी, सवीना सब्जी मण्डी-हाड़ी रानी सर्कल, जे पी नगर सेक्टर-8, जड़ाव नर्सरी सेक्टर-8, सेक्टर-7 अण्डरपास, सेटेलाईट हास्पीटल सेक्टर-6. पुलिस थाना सेक्टर-6, आकाशवाणी कॉलोनी सेक्टर-5. गुरूनानक कॉलेज सेक्टर 4. बी.एस.एन.एल रोड, नेहरू हॉस्टल सेक्टर 3. सेवाश्रम चौराहा, ठोकर चौराहा, आहड़ संग्रहालय, धुलकोट चौराहा, बोहरा गणेश जी चौराहा, एम.एल.एस.यू. मेनगेट, बेकनी पुलिया, नागदा रेस्टोरेन्ट/ केशव नगर, 100 फीट चौराहा, लेकसिटी मॉल, अशोक नगर-माया मिष्ठान, शास्त्री सर्कल, कोर्ट चौराहा, देहली गेट चौराहा, टॉउन हॉल-नगर निगम, सूरजपोल चौराहा, उदियापोल बस स्टेण्ड, सिटी रेल्वे स्टेशन, जवाहर नगर, पटेल सर्कल- ए.वी. बी.एन.एल. कार्यालय, पारस चौराहा, रोडवेज वर्कशॉप, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, गोवर्धन विलास गांव स्वर्ण जयंती पार्क तक चलेगी। 

यूसीटीएसएल प्रभारी अधिकारी एवं अधिशाषी अभियंता (यांत्रिक) लाखन लाल बैरवा को इसको लेकर विशेष जिम्मेदारी दी गई है। बस के मार्ग को लेकर बैरवा द्वारा पूरी तैयारी की गई है। बैरवा के अनुसार इस रूट की कुल दूरी 22 कि.मी. की रहेगी।