×

शहर को मिली एक और जनता क्लिनिक की सौगात

मल्ला तलाई के गांधी नगर में विधायक श्रीमती प्रीति गजेन्द्र शक्तावत के हाथों जनता क्लिनिक का लोकार्पण किया गया

 

उदयपुर 2 अक्टूबर 2023। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि आज मल्ला तलाई के गांधी नगर में विधायक श्रीमती प्रीति गजेन्द्र शक्तावत के हाथों जनता क्लिनिक का लोकार्पण किया गया। 

इस उपलक्ष्य पर संयुक्त निदेशक डॉ जेड ए काजी,असरार अहमद पर्यवेक्षक उदयपुर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतह सिंह राठौड़, पार्षद अरुण टांक, हिदायतुल्लाह, प्रशांत श्रीमाली, युवा नेता अरमान जैन, आबिद खान पठान, चिकित्सा विभाग से शहरी कार्यक्रम प्रबंधक वैभव सरोहा, जनता क्लिनिक के नवनियुक्त चिकित्सक डॉ आदिल खान पठान अपने स्टाफ के साथ मौजूद थे।

श्रीमती प्रीति शक्तावत ने बताया कि राजस्थान सरकार और हमारे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जनता के स्वास्थ्य के प्रति सजग है। अपने वादों के अनुसार जनता के लिए विशेष रूप से गरीबों को अच्छी और निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे है।

संयुक्त निदेशक डॉ जेड ए काजी ने बताया कि राज्य सरकार चिरंजीवी योजना जैसी निःशुल्क योजनाओं द्वारा जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। इसका लाभ इस क्षेत्र के लोगों को विशेष रूप से गरीब और अल्पसंख्यकों को मिलेगा।

सीएमएचओ डॉ बामनिया ने बताया कि जनता क्लिनिक पर 8 तरह की निशुल्क जांचे उपलब्ध रहेगी, सभी प्रकार की आवश्यक दवाइयां भी निशुल्क उपलब्ध रहेगी। क्षेत्र वासियों को उपचार के लिए अब चांदपोल सेटेलाइट एवं महाराणा भूपाल चिकित्सालय नहीं जाना पड़ेगा। सभी जन प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे और राज्य सरकार का धन्यवाद किया।