{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Bhilwara: बोनस की मांग पर धरने पर बैठे मज़दूरों और पुलिस में झड़प

भीलवाड़ा ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-बोनस की मांग पर धरने पर बैठे मज़दूरों और पुलिस में झड़प 

भीलवाड़ा 3 अप्रैल 2025 । बोनस की मांग करते हुए भीलवाड़ा की कपड़ा फैक्ट्री के मजदूर उग्र हो गए। उन्होंने फैक्ट्री में जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस पहुंची तो उनका गुस्सा और बढ़ गया। पुलिस पर भी हमला बोल दिया। मजदूरों ने पुलिस की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। मामला हमीरगढ़ (भीलवाड़ा) के चित्तौड़ रोड स्थित संगम इंडिया लिमिटेड का है। उधर, भारतीय मजदूर संघ जिला सह मंत्री देवेंद्र वैष्णव ने कहा कि फैक्ट्री में मजदूर और मैनेजमेंट के बीच बातचीत चल रही है।

पुलिस ने 7 को हिरासत में लिया

हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया- संगम इंडिया लिमिटेड में तोड़फोड़ की सूचना मिली थी। हम वहां पहुंचे तो हमारी गाड़ी पर भी पत्थर फेंके और तोड़फोड़ की। राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कर 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

मांगों पर सहमति नहीं बनी तो धरने पर बैठे

संगम इंडिया लिमिटेड में कपड़ा बनता है। यहां 150 से 200 मजदूर काम करते हैं। बताया जा रहा है कि यहां के कर्मचारी दीपावली से बोनस की मांग कर रहे हैं। आरोप है कि इनकी मांगों पर फैक्ट्री प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है। इसी को लेकर कर्मचारी सुबह करीब 10 बजे धरने पर बैठ गए।देवेंद्र वैष्णव, जिला सहमंत्री भारतीय मजदूर संघ बोले "कुछ मजदूरों को बोनस और भत्ता दिया गया। बाकी के साथ भेदभाव किया जा रहा है। मैनेजमेंट से
बातचीत चल रही है।"

मजदूर संघ के नेता बोले - मजदूरों को पैसा नहीं मिल रहा है

भारतीय मजदूर संघ जिला सह मंत्री देवेंद्र वैष्णव ने कहा- मजदूरों में बोनस और हाजिरी को लेकर गुस्सा है। मजदूरों को पूरा पैसा नहीं दिया जा रहा है। कई बार बातचीत करने के बाद भी सहमति नहीं बन पाई है। जो मांग रखी गई है, उसे नहीं मानी जा रही है। इसी के चलते आज माहौल खराब हुआ है। इसके बाद सभी श्रमिक धरने पर बैठ गए। मजदूर बोनस के साथ उपस्थिति भत्ता देने की मांग कर रहे थे। कुछ मजदूरों को बोनस और भत्ता दे दिया था, लेकिन बाकी के साथ भेदभाव किया गया।

रामपाल सोनी चेयरमैन, संगम ग्रुप बोले" मजदूरों को बोनस के लिए बुलाया गया था। अचानक से नाराज हो गए। मजदूर हमारे अपने हैं। मिल बैठ कर बातचीत करने का प्रयास किया जा रहा है"। उन्होंने कहा जिनका टारगेट पूरा हुआ, उनको बोनस दिया

संगम ग्रुप के चेयरमैन रामपाल सोनी ने बताया कि बोनस में भेदभाव जैसी कोई बात नहीं है। मार्च क्लोजिंग के चलते प्रोडक्शन बेस्ड पर मजदूरों को भर्ती किया गया था। इनके सबके अलग-अलग अकाउंट हैं। जिन मजदूरों ने पूरा प्रोडक्शन दिया था, उन्हें पूरा-पूरा बोनस दिया गया है। कुछ मजदूर ऐसे थे, जिनका प्रोडक्शन कम आया है तो उनका बोनस कम बना था। बुधवार को कुछ मजदूरों को सैलरी और बोनस दिया गया था। गुरुवार को शेष मजदूरों को बोनस के लिए बुलाया गया था। इस बीच मजदूरों और पुलिस के बीच में झड़प हो गई।