आर्ट्स कॉलेज में काउंसलिंग के दौरान छात्र गुटों में झड़प
नारेबाजी के दौरान आमने सामने हुए समर्थक
Aug 6, 2024, 18:21 IST
उदयपुर की मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के संघटक आर्ट्स कॉलेज में बीए फर्स्ट सेमेस्टर में नियमित प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। मंगलवार को आर्ट्स कॉलेज में काउंसिलिंग की प्रक्रिया के दौरान छात्र नेताओं के गुट आमने-सामने हो गए और मारपीट तक उतारू हो गए।
आपको बता दें कि सुखाड़िया विश्वविद्यालय में चुनाव की तैयारी कर रहे छात्र नेता भी काउंसलिंग में एक्टिव हो गए हैं और जमकर नारेबाजी करते हुए अपने बड़े-बड़े होर्डिंग पोस्टर लगाकर छात्रों के हेल्प की बात कर रहे हैं।
मंगलवार को काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान एबीवीपी के छात्र नेता रौनक राज और अंशुमान सिंह के समर्थक नारेबाजी करते हुए आमने-सामने हो गए और दोनों गुटों के बीच झड़प होने लगी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और समर्थकों को दूर भगाया।