{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर के कोटड़ा क्षेत्र में पीपला स्कूल के कमरे गिरे

बड़ा हादसा टला 

 

उदयपुर, 29 जुलाई 2025 - ज़िले के कोटड़ा ब्लॉक स्थित पीपला गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

रात करीब 8 बजे स्कूल भवन के दो कमरे भरभराकर गिर गए। गनीमत रही कि घटना के समय स्कूल में कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था। भवन गिरने की तेज आवाज सुनकर ग्रामीण और सरपंच मन्नालाल मौके पर पहुंचे। सरपंच ने बताया कि विद्यालय की जर्जर हालत की जानकारी पहले भी कई बार अधिकारियों को दी जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। स्कूल के दो अन्य कमरे भी जर्जर स्थिति में हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं।

इस स्कूल में करीब 250 बच्चे अध्ययनरत हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने स्कूल के प्रधानाध्यापक हेमंत कुमार को भी कई बार मौखिक रूप से जानकारी दी थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

हादसे की सूचना देर रात सरपंच ने कोटड़ा के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (CBEO) को दी, लेकिन शिक्षा विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इस लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने जल्द समाधान की मांग कर रहे है।

बीते 2 दिनों में जिले के वल्लभनगर क्षेत्र के रूपहैली और कानोड़ क्षेत्र में भी सरकारी स्कूल की बिल्डिंग के कुछ हिस्से गिरने की खबरें सामने आ चुकी है।