मदार नहर की सफाई का कार्य शुरू
मानसून को देखते लिया निर्णय
May 23, 2025, 11:25 IST
उदयपुर 23 मई 2025 । नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश के निर्देश पर द्वारा गुरुवार से मदार नहर की सफाई का कार्य शुरू करवाया गया जो सफाई पूर्ण होने तक अनवरत जारी रहेगा।
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मानसून कि स्थिति को देखते हुए मदार नहर सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया है। नहर को जल्द साफ करने के उद्देश्य से कुशल सफाई कर्मचारियों को गैंग को लगाया गया है। आने वाले समय में बॉब केट के साथ जेसीबी मशीन का भी उपयोग भी किया जाएगा।
आयुक्त ने बताया कि मदार नहर सफाई का कार्य फतह सागर छोर से प्रारंभ करवाया कर अभी तक नहर लगभग ट्रेजर टाउन की तरफ से साफ करवाई जा रही है,। शेष बचे भाग को भी जल्द ही साफ करवा दिया जाएगा। आयुक्त ने स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा को निर्देश देते हुए इस कार्य में विशेष ध्यान देने के लिए कहा है।