{"vars":{"id": "74416:2859"}}

बाहुबली हिल पर चला स्वच्छता अभियान

अरावली ट्रेल्स ने उठाया बीड़ा-15 बैग प्लास्टिक वेस्ट हटाया गया

 

उदयपुर 9 जून 2025।  शहर के युवाओं और पर्वतारोहियों ने एक प्रेरणादायक उदाहरण पेश करते हुए बाहुबली हिल क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व पर्वतारोही प्रिंकेश जैन और अरावली ट्रेल्स के संस्थापक अभिषेक गुर्जर ने किया। अभियान के अंतर्गत करीब 15 बैग प्लास्टिक और अन्य कचरा एकत्र कर क्षेत्र को स्वच्छ किया गया।

इस पहल के अंतर्गत यह संकल्प लिया गया है कि हर माह एक सार्वजनिक स्थल पर सफाई अभियान चलाया जाएगा, जिससे न केवल सफाई हो, बल्कि नागरिकों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी फैले।

प्रिंकेश जैन ने कहा “हमारा लक्ष्य केवल सफाई नहीं, बल्कि लोगों में प्लास्टिक कचरे के दुष्प्रभावों के प्रति चेतना जगाना है। अगर हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाए, तो हम एक स्वच्छ और स्वस्थ उदयपुर बना सकते हैं।”

इस अभियान में अभिषेक गुर्जर (संस्थापक, अरावली ट्रेल्स) के साथ-साथ यश पालीवाल, शुभम सेन, प्रियेश वसीटा, खुशबू माली, हर्ष श्रीमाली, अंश शत्रावल, टीना कुमावत और शिवम सेन ने भी श्रमदान किया और बाहुबली हिल को कचरा मुक्त बनाने में सहयोग दिया।

स्थानीय लोगों द्वारा इस पहल की सराहना की जा रही है और यह उम्मीद की जा रही है कि यह अभियान उदयपुर के अन्य युवाओं को भी प्रेरित करेगा।