×

डेढ़ साल से बंद पेंशन पुनः हुई शुरू

सेमड़ शिविर में 77 वर्षीय दृष्टिबाधित देवीसिंह के लिए जगी उम्मीद की नई किरण

 
प्रशासन गाँव के संग अभियान

उदयपुर 17 नवंबर 2021। प्रशासन गाँव के संग अभियान अंतर्गत पंचायत समिति सायरा की ग्राम पंचायत सेमड में आयोजित शिविर देवीसिंह के लिए उम्मीद की नई किरण लेकर आया, देवीसिंह की समस्या का त्वरित निस्तारण कर उनकी डेढ़ वर्ष से बंद पड़ी पेंशन पुनः प्रारंभ करवाई गई।

प्रार्थी ने शिविर उपस्थित होकर करीब डेढ़ वर्ष से अपनी पेंशन बंद होने की जानकारी शिविर प्रभारी को दी। प्रार्थी की आयु 77 वर्ष है तथा वह आँखों से देख नहीं पाते हैं तथा आधार कार्ड व जन आधार कार्ड नहीं होने से इनकी पेंशन बंद हो गई थी। फिंगर प्रिंट नहीं आने से बार बार आधार नामांकन असफल हो रहा धा और इसी कारण से जन आधार कार्ड भी नहीं बन पा रहा था।

शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी श्रीमती नीलम लखारा ने प्रमाण पत्र जारी कर प्रार्थी का आधार एवं जनाधार नामांकन करवाया ताकि पेंशन पुनः चालू हो सके। सायरा विकास अधिकारी शैलेन्द्र जोशी ने शिविर में प्रार्थी का विशेष योग्यजन का प्रमाण पत्र जारी करवाया तथा संबंधित विभागों के आपसी समन्वय एवं तत्परता से देवी सिंह की पेंशन, जो 30 अप्रैल 2020 से बंद हो गई थी उसे पुनः प्रारंभ करवा दी गई। 

शिविर में पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया, प्रधान सवाराम गमेती एवं सभी अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए खुशी जाहिर की। इस दौरान शिविर में 106 खातेदारों को पट्टा, 50 जॉब कार्ड, 15 की पेंशन स्वीकृति, आवास प्लस हेतु 61 आवेदन, शौचालय हेतु आवेदन 71 सहित कई योजनाओं का लाभ दिया गया।