×

सलूम्बर विधायक अमृतलाल मीणा के निधन के बाद श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम भजन लाल शर्मा 

बुधवार देर रात बिगड़ी थी मीणा की तबीयत 
 

उदयपुर -  सलूम्बर विधायक अमृतलाल मीणा का गुरूवार सुबह हार्ट एटेक से निधन हो गया।  उन्हें घटना के बाद पहले राजस्थान हॉस्पिटल लाया गया और फिर उनके एमबी हॉस्पिटल लाया गया जहाँ डॉक्टर्स की कोशिशों के बा वजूद बचाया नहीं जा सका। 

मीणा सलूम्बर विधान सभा क्षेत्र से 3 बार विधायक रहे , उन्होंने आदिवासियों के लिए भी बहुत काम किया। 

 घटना के बाद बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्त्ता , और सीनियर पार्टी लीडर्स भी हॉस्पिटल पहुंचे , इस घटना के बाद से उदयपुर बीजेपी में शोक की लहर  दौड़ गई। इसको लेकर मुख्यमंत्री भजन  लाल शर्मा ने अपने ' X ' अकाउंट पर मीणा की मृत्यु पर शोक जाहिर किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी , वहीं  प्रदेश के पूर्व सीएम अशोक गहलोत , पंजाब के महामहिम और बीजेपी के कद्दावर नेता गुलाब चाँद कटारिया ने भी अपना एक वीडियो जारी कर मीणा को श्रद्धांजलि दी। और ऐसे ही दिन भर श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी रहा। 

सलूम्बर विधायक अमृतलाल मीणा के निधन पर श्रद्धाजंलि अर्पित करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड गुरूवार को पैतृक गांव पहुंचे और पुष्पचक्र भेंट कर शोक व्यक्त किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड ने विधायक मीणा की पत्नी और बच्चों से मुलाकात कर शोक व्यक्त किया और इस दुख की घडी में साथ खड़े रहने की बात कही।

 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि उनके विधायक साथी का यू चले जाना दुखद हैं। उनकी मृत्यु से पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है। इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड हेलीकॉप्टर से विधायक मीणा के पैतृक गांव लालपुरिया पहुंचे थे। यहां पर जनजातिय मंत्री बाबूलाल खराड़ी, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, पूर्व विधायक धर्मनारायण जोशी,नानालाल अहारी सहित भाजपा के नेता मौजूद थे।

Amrit Lal Meena

गौरतलब है की बुधवार देर रात विधायक अमृतलाल मीणा की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें सबसे पहले गोवर्धन विलास स्थित हॉस्पिटल  ले जाया गया, वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने इलाज के लिए एमबी हॉस्पिटल रेफर कर दिया। उनकी मृत्यु का प्राधमिक कारन हार्ट अटेक ही बताया गया। 

दूसरी ओर एमबी हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट डॉ. आर.एल  सुमन ने मिडिया से बात करते हुए कहा की मीणा को बुधवार देर रात हॉस्पिटल लगा गया था लेकिन तब तक उनकी मौत  हो चुकी थी , हालाँकि की घटना की गम्भीरता को देखते हुए सभी सनीयर डॉक्टर्स की टीम पहुंची और उन्होंने करीब एक घंटे प्रयास किया जिसके बाद रात करीब दो बजे , मीणा के शव को मॉर्चरीक में रखवाया गया।  फिलहाल हार्टअटैक ही उनकी मौत  का कारण मन जा रहा है , पोस्टमॉर्टेम की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।  

मीणा की मृत्यु की सूचना के बाद उदयपुर शहर विधायक तारांचद जैन और ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा सहित कई कार्यकर्ता अलसुबह मोर्चरी पहुंचे ,अमृतलाल की आदिवासी नेता के तौर पर भी पहचान थी।