×

उदयपुर में मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड की सेवाओं का नहीं हो पा रहा संचालन

भैंस की मौत के बाद भी कामधेनु पशु बीमा योजना का नहीं मिला लाभ 

 

उदयपुर। ज़िले के वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र भिंडर पंचायत समिति के पानुंद निवासी शंकरलाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से लगाए जा रहे शिविर में कामधेनु पशु बीमा योजना के अंतर्गत पशु का बीमा करवाया लेकिन कुछ समय बाद शंकरलाल की भैंस की मौत हो गई जिसके बाद ही शंकरलाल सभी सरकारी विभागों में योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ को लेकर चक्कर लगा रहा है लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ को नहीं दिला पा रहा है।  

ऐसे में सोमवार को वल्लभनगर के पूर्व विधायक रणधीर सिंह भिंडर के साथ पीड़ित शंकरलाल उदयपुर पहुंचा और एडीएम सहित जिला कलेक्टर को अपनी समस्या से अवगत कराया।  

इस दौरान रणधीर सिंह भिंडर ने बताया कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार शिविर लगाकर फिर लोगों से झूठे वादे कर रही है जबकि शिविर में मिलने वाले गारंटी कार्ड से भी लोगों को कोई फायदा नहीं मिल रहा है। ऐसे में राजस्थान की कांग्रेस सरकार का इस बार विधानसभा चुनाव में हारना निश्चित है।