×

मुख्यमंत्री ने कृषि महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया

कृषि महाविद्यालय की स्थापना जुलाई, 2013 में हुई

 

कृषि महाविद्यालय, भीलवाड़ा (महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर) के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण मुख्य अतिथि सीएम अशोक गहलोत, द्वारा एवं डाॅ. अजीत कुमार कर्नाटक, कुलपति, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर की अध्यक्षता एवं लालचन्द कटारिया, कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य पालन मंत्री, रामलाल जाट राजस्व मंत्री, एवं विट्ठलशंकर अवस्थी, विधायक, भीलवाडा की उपस्थिति में बुधवार को किसान सम्मेलन, गुलाबपुरा (भीलवाड़ा) में डिजिटल माध्यम से किया ।

कृषि महाविद्यालय की स्थापना जुलाई, 2013 में हुई। इस महाविद्यालय की स्थापना के लिए राज्य सरकार द्वारा ग्राम सुवाणा में 28.37 हैक्टेयर भूमि आंवटित की गई जिसमे से 7.0 हैक्टेयर में महाविद्यालय भवन एवं अन्य भवन निर्माण कार्य जैसे छात्र व छात्रावास का निर्माण किया गया एवं अन्य सुविधायें जैसे एथलेटिक्स ट्रैक आदि विकसित की गई। 21.37 हैक्टेयर में प्रशिक्षणात्मक फार्म जिसमें शस्य विज्ञान फार्म (11.67 हैक्टेयर), उद्यानिकी फार्म (6.16 हैक्टेयर) एवं पशुपालन उत्पादन फार्म (3.54 हैक्टेयर) विकसित किये गए है।  

इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता, डाॅ. एल.एल. पंवार एवं अन्य वैज्ञानिक डाॅ. के.एल. जीनगर, प्रोफेसर (कीट विज्ञान), डाॅ. रामअवतार, सहायक प्रोफेसर (शस्य विज्ञान) एवं डाॅ. सुचित्रा दाधिच, सहायक प्रोफेसर (उद्यान विभाग) मोजूद रहे ।