×

विवाह समारोह में शामिल हुए सीएम योगी जाट

उदयपुर एयरपोर्ट आकर भोपालसागर में विवाह समारोह में हुए शामिल

 

उदयपुर,05.12.23- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को उदयपुर आए। वे शाम को फ्लाइट से महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां मीडिया कर्मियों ने उनसे बातचीत करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने बात नहीं की।

वे यहां से वाहन के जरिए चित्तौड़गढ़ जिले के भोपालसागर के लिए रवाना हो गए। वे यहां भोपालसागर उपखंड के ठिकाना कांकरवा में दिग्विजय नाथ के परिवार में सुभाष सिंह राणावत की पुत्री तपस्या की शादी समारोह में शामिल हुए।

यहां पहुंचने पर योगी का जोरदार स्वागत किया गया। यहां करीब एक घंटे तक रुके।

विवाह समारोह में भाग लेने के बाद वे वापस देर शाम उदयपुर एयरपोर्ट आकर उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो गए। इस संबंध चित्तौड़गढ़ जिला प्रशासन की तरफ से मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की गई।