CMHO ने 108 एम्बुलेंस का किया औचक निरीक्षण
कमियों को दूर करने के निर्देश
Oct 2, 2024, 12:03 IST
उदयपुर 2 अक्टूबर 2024। राज्य सरकार के निर्देशानुसार मौसमी बीमारियों के मद्देनजर जिले की सभी 108 एम्बुलेंस का निरीक्षण किया जाना है। इसके तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने 108 एम्बुलेंस का निरीक्षण किया।
निर्धारित चेक लिस्ट के अनुसार निरीक्षण कर ओडीके एप पर आन लाइन डाटा भेजा गया। निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने के निर्देश दिए।
आपातकालीन सेवा में होने से 108 वाहनों को सदैव तत्पर रहना होता है इसलिए समय-समय पर निरीक्षण कर रिपोर्ट राज्य स्तर पर भेजी जाती है। 108 पर कार्यरत स्टाफ को हमेशा अपडेट रहने के निर्देश दिए और प्रतिदिन 108 वाहन का स्वयं निरीक्षण करने के निर्देश दिए।