Health News: CMHO Dr. Bamnia ने हटवाया Bio Medical Waste 

Social Meida के जरिए मिली थी Waste की जानकारी 

 
BIO Waste removed from road

उदयपुर 7 जून 2024 - Medical and Health Department Udaipur ने शहर के शोभागपुरा 100 फ़ीट रोड पर पड़े Bio Medical Waste and Urine Bags को हटवाया।    

Chief Medical and Health Officer (CMHO) Udaipur Dr.S.L Bamnia ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिली कि शोभागपुरा 100 Feet Road पर Bio Medical Waste and Urine Bags अस्पताल से निकलने वाला कचरा (वेस्ट) जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए Hazardious होता है, किसी ने सड़क किनारे डाल दिया है। जिस पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए अपनी टीम को मामले की जाँच करने और उसपर एक्शन लेने के लिए निर्देशित किया। 

Deputy Chief Health Officer Dr.Ankti Jain and District Program Officer Sadaqat Ahmed द्वारा 100 Feet Road होटल आमंत्रण के सामने पहुँच कर Inspection किया गया। Inspection के दौरान दो लीटर की लगभग 25-30 Urine Bags जो यूरीन से भरी हुई थी एवं कुछ ख़ाली यूरीन बैग मौक़े पर पाई गई।

डॉ. बामनिया ने बताया की मौक़े पर आसपास दुकानदरों से बातचीत की गई जिस पर उनके द्वारा या अवगत कराया कि यह वेस्ट दिनांक 5 जून 2024 दोपहर 1 बजे स्कूटी सवार द्वारा यहाँ डंप किया गया । पहले भी इसी जगह ऐसा Bio Waste डाला गया था।

निरीक्षण के बाद बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए संबंधित सेवा प्रदाता से संपर्क कर Bio Medical Waste निस्तारण के लिए उठवाया गया ।

CMHO Dr. Bamnia ने बताया कि टीम द्वारा जांच कर डालने वाले का पता लगाया जाएगा और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। आसपास के सभी निजी अस्पतालो के Bio Waste Certificate  चेक करवाये जायेंगे और नियमानुसार Bio Waste Segrigation नहीं होने पर कार्रवाई की जायेगी।