×

फतहसागर पर नहीं चलेगी सीएनजी बोट 

कमेटी बनाकर जांच करेंगा परिवहन विभाग 

 

"टीम बनाकर जांच करेंगे कार्रवाई कर रहे हैं कि सीएनजी चलने योग्य है या नहीं" - डीटीओ डाॅ. कल्पना शर्मा

उदयपुर के फतहसागर पर सीएनजी बोट का संचालन कुछ दिनों पहले ही शुरु किया गया था। लेकिन परिवन विभाग ने सीएनजी बोट की फिटनेस निरस्त करते हुए बोट सीज कर दीं है। 2 दिन पहले ट्रायल के दौरान एक बोट डूबने के बाद परिवहन विभाग ने यह निर्णय लिया। 

उदयपुर की डीटीओ डॉ. कल्पना शर्मा ने नावों की जांच की तो सामने आया कि स्पीड बोट में सिलेंडर लगा है। जिससे लगातार कम्पन हो रहा है। कंपन होने के कारण नांव ठीक से नहीं चल पा रही है।

डीटीओ डाॅ. कल्पना शर्मा ने हम टीम बनाकर जांच करेंगे, कार्रवाई कर रहे हैं कि सीएनजी चलने योग्य है या नहीं उसके बाद ही हम फिटनेस जारी करेंगे। उन्होंने बताया कि बोट का फाइबर हल्का होता है। सीएनजी सिलेंडर उसे काट रहा था। तीनों बोटों का फिटनेस निरस्त कर दिया। सीएनजी नया ट्रैंड है। जब तक ट्रायल से पता नहीं चलेगा तब तक कुछ नहीं किया जा सकता। टीम ही तय करेगी कि आगे क्या करना है।