×

कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन पर कोचिंग सेंटर व मोबाइल स्टोर सीज

हिरणमगरी क्षेत्र स्थित सारथी एकेडमी एवं गुलाबबाग रोड स्थित पेरागॉन मोबाइल स्टोर सीज किया गया।

 

हिरणमगरी स्थित कोचिंग सेंटर सारथी एकेडमी के निरीक्षण के दौरान वहां 150 विद्यार्थी एक ही कमरे में अध्ययनरत पाए गये

पेरागॉन मोबाइल स्टोर में लगभग 40 से 50 व्यक्ति बिना मास्क व बिना सामाजिक दूरी के पाये गये

उदयपुर 9 अप्रेल 2021। जिला कलक्टर चेतन देवड़ा के निर्देशानुसार पुलिस व प्रशासन के दल द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जारी कार्यवाही के तहत शुक्रवार को हिरणमगरी क्षेत्र स्थित सारथी एकेडमी एवं गुलाबबाग रोड स्थित पेरागॉन मोबाइल स्टोर सीज किया गया।

एडीएम सिटी अशोक कुमार ने बताया कि तहसीलदार गिर्वा युवराज कौशिक व संबंधित पुलिस जाब्ता द्वारा हिरणमगरी स्थित कोचिंग सेंटर सारथी एकेडमी के निरीक्षण के दौरान वहां 150 विद्यार्थी एक ही कमरे में अध्ययनरत पाए गये। यह सभी बिना सोशल डिस्टेंसिंग एवं बिना मास्क के पाए गए। इसे कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन मानते हुए त्वरित कार्यवाही कर कोचिंग सेंटर को सीज किया गया।

इधर, बड़गांव  तहसीलदार सुरेन्द्र विश्नोई द्वारा गुलाबबाग रोड स्थित पेरागॉन मोबाइल स्टोर का आकस्मिक निरीक्षण किया। स्टोर में लगभग 40 से 50 व्यक्ति बिना मास्क व बिना सामाजिक दूरी के पाये गये। इस पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए स्टोर को सीज किया गया।