अजब-गज़ब शौक, इस शख्स के पास है देश-विदेश की 'माचिसों का कलेक्शन
बिग बी अमिताभ बच्चन भी देख चुके है इनके इस अनूठे कलेक्शन को
उदयपुर, 6 नवंबर । उदयपुर शहर के सेक्टर- 4 के रहने वाले एक शख्स के पास केवल भारत ही नहीं तमाम देशों की माचिसों का कलेक्शन है। इस अजब-गज़ब शौक को पालने वाले इन शख्स का नाम है सुनील कुमार भट्ट। पेशे से भोपाल में भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) में सब एडिशनल इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं ।
बचपन से ही उन्हें माचिसों से इतना लगाव था कि उन्होंने अलग-अलग डिजाइन और कलर की माचिसों को रखना शुरू कर दिया। आज उनके पास देश और विदेश की 36 हज़ार माचिसों का कलेक्शन है। वे अब तक अपने इस अनूठे कलेक्शन की 121 प्रदर्शनियाँ देश-दुनिया में लगा चुके है। वे मूलतः अठाणा गांव के रहने वाले है।
बिग बी अमिताभ बच्चन भी देख चुके है इनके इस अनूठे कलेक्शन को
सुनील ने बताया कि वह अपने इस शौक से 3 बार अपना नाम लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्डस में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं। इसके साथ ही यूनीक वर्ल्ड रेकॉर्डस, इंडिया बुक ऑफ रेकॉर्डस जैसे कई रेकॉर्डस अपने नाम करवा चुके है। सुनील के मेवाड़ और महाराणा प्रताप पर भी माचिसों का अनूठा कलेक्शन है।
दूसरी ओर सुनील ने कई सेलिब्रिटीज को अब तक अपना ये अनूठा कलेक्शन दिखा चुके हैं। उनके संग्रह को बिग बी अमिताभ बच्चन भी कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर देख चुके हैं। इसमें अमिताभ बच्चन की तस्वीर, उनके फिल्मों के नाम वाली माचिसों का कलेक्शन दिखाया गया था।
126 देशों की 36 हजार माचिसों का कलेक्शन है
जब सुनील 14 साल के थे, तब स्कूल आते-जाते रास्ते में पड़ी माचिसें उठा लेते थे और कॉपी पर चिपका कर दोस्तों को दिखाते थे। तब दोस्त भी उन्हें माचिसें इकट्ठा करने में मदद करने लगे। इसके बाद उनका संग्रह बढ़ता गया। जब सभी उनके संग्रह की प्रशंसा करने लगे तो उन्हें प्रोत्साहन मिला। अब उनके पास 126 देशों की 36 हजार माचिसों का कलेक्शन है। 126 देशों में प्रचलित 75 अलग-अलग ब्रांड की माचिसों का मूल्य आधा आना से लेकर 250 रुपए तक है।