कलेक्टर ने मानसी वाकल एवं आकोदड़ा डेम का किया निरीक्षण
जिला कलक्टर रहे झाड़ोल दौरे पर
उदयपुर, 10 सितंबर 2024 । क्षेत्र में लगातार हो रही वर्षा और जलाशयों में हो रही आवक के मद्देनजर जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल मंगलवार को झाड़ोल दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में प्रमुख बांध मानसी वाकल एवं आकोदड़ा डेम का निरीक्षण किया।
उन्होंने वर्षाकाल के दौरान केचमेंट में हुई अच्छी बारिश का जायजा लेते हुए इन दोनों बांधों की भराव क्षमता, इनके जल आवक मार्ग, यहां से निकलने वाली जलराशि, क्षेत्र में जलापूर्ति आदि के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बांधों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने, बांध के पास वाले क्षेत्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, ग्रामीणों को बहाव क्षेत्र से दूर रहने के प्रति सावचेत करने आदि के निर्देश दिए।
इस अवसर पर झाड़ोल एसडीएम मणिलाल तीरगर, तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।