जिला कलेक्टर ने जारी की एडवाइजरी
विद्यार्थियों को नियत समय से 2 घंटे पूर्व मुक्त करने का दिया परामर्श
Updated: Apr 8, 2024, 17:55 IST
उदयपुर, 08 अप्रैल। जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने एक परामर्शी आदेश जारी करते हुए शहर के समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों में अध्यनरत सभी विद्यार्थियों को विद्यालय नियत समय से 2 घंटे पूर्व मुक्त करने की परामर्श जारी की है।
ज्ञात हो कि भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति उदयपुर द्वारा दिनांक 9 अप्रैल मंगलवार को हिंदू नववर्ष के उपलक्ष में विभिन्न सामाजिक संस्था एवं प्रबुद्धजनों द्वारा उदयपुर शहर के प्रमुख चौराहों तथा स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के दौरान उदयपुर शहर में लगभग एक से डेढ़ लाख व्यक्तियों के एकत्रित होने की संभावना है जिससे प्रमुख चौराहा तथा स्थानों पर यातायात व्यवस्था प्रभावित होने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसी के चलते जिला कलेक्टर ने यह परामर्शी आदेश जारी किया है।