×

आओ घर से सीखें - गहलोत

शिक्षा विभाग की ओर से जारी अभियान

 

11वीं और 12वीं की जल्द शुरु होगी कक्षाएं       

राजस्थान में फीस के मुद्दे को लेकर शिक्षा विभाग और निजी स्कूल प्रबंधकों के बीच चल रहे मनमुटाव के बीच नया निर्णय लिया गया है।

अब गहलोत सरकार की ओर से आओ घर से सीखें अभियान के जरिए स्टूडेन्ट को पढ़ाने की तैयारी शुरु कर रही है।

शिक्षा विभाग ने अब शिक्षा नहीं रुकेगी,आओ घर से सीखे अभियान लॉन्च कर दिया है। इस अभियान का सबसे बड़ा मकसद ऑनलाइन क्लासेज को बढ़ावा देना है।

शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासर ने बताया है कि कक्षा 1 से नवीं और ग्यारवी के बच्चे घर से ही पढ़ाई शुरु करे। वहीं दिपावली के बाद 11वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरु की जा सकती है। इस अभियान के तहत सभी स्टूडेन्ट अपने सभी सवालों का जवाब आसानी से प्राप्त कर सकते है।

दिपावली के बाद बोर्ड कक्षाओं के लिए गाइडलाइन जारी कर सकता है। वहीँ विद्दार्थियों को भी डिजीटल लर्निग सामग्री भेजी जाएगी, जिससे विद्दार्थी आसानी से पढ़ सकेगा।शिक्षा विभाग जल्द जल्द से कोशिश कर रहा है कि पाठ्यपुस्तक और कार्यतालिका तैयार की जाए।