×

श्वान नसबंदी को लेकर आयुक्त ने ली बैठक

श्वान के अंतिम संस्कार हेतु लगेगी इलेक्ट्रिक भट्टी

 

उदयपुर 2 जुलाई 2024। शहर में लगातार बढ़ रही स्वान की संख्या को नियंत्रित करने को लेकर नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने महत्वपूर्ण बैठक लेकर कार्यकारी संस्था से आवश्यक जानकारी प्राप्त की।

नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि शहर में प्रतिदिन श्वान बाइट और इनकी संख्या की वृद्धि को लेकर शहर वासियों से शिकायत प्राप्त हो रही है इसी को लेकर सोमवार को एनिमल एड संस्था के सदस्यों एवं नगर निगम अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्वान की नसबंदी की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। एनिमल एड के प्रतिनिधि ने बताया कि शहर में अब तक 4500 श्वान की नसबंदी हो चुकी है संस्था द्वारा प्रतिदिन 13 श्वान की नसबंदी की जा रही है। इसकी संख्या बढ़ाने को लेकर कार्रवाई की जाएगी।

श्वान के अंतिम संस्कार हेतु लगेगी इलेक्ट्रिक भट्टी

नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि सोमवार को आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि श्वानो के दाह संस्कार के लिए इलेक्ट्रोनिक भट्टी लगवाई जाएगी। इस हेतु तीन सदस्यों की टीम राज्य था देश के अन्य शहरों में जाकर इसकी संपूर्ण जानकारी जुटाएगी। उसके पश्चात इसको लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू की जाएगी।

बैठक में स्वास्थ अधिकारी सत्यनारायण शर्मा, डॉ. ललित जोशी, एनिमल से क्लेमर मायर्स, ममेका सेठ, माला मठ्ठा. आदि उपास्थित थे।