सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल - महाकाल की नगर भ्रमण की यात्रा पर मुस्लिम समाज ने बरसाए फूल
जब महाकाल की यात्रा चेतक चौराहे से गुजरी तो वहां मौजूद मुस्लिम समाज के लोगों ने यात्रा पर फूलों की वर्षा की
Aug 8, 2022, 17:59 IST
उदयपुर 8 अगस्त 2022 । शहर में हाल ही में हुई बड़ी घटना के बाद दोनों समाजो के लोगों के बीच अचानक से आई दूरी के बाद उदयपुर के लोगों के भाईचारे और शहर के विश्वप्रसिद्ध सोहाद्र पर जैसे नजर ही लग गई थी, ऐसे में सोमवार को महाकाल की नगर भ्रमण यात्रा के दौरान एक अदभुद नजारा देखने को मिला जहां जब महाकाल की यात्रा चेतक चौराहे से गुजरी तो वहां मौजूद मुस्लिम समाज के लोगों ने यात्रा पर फूलों की वर्षा की।
दरअसल चेतक चौराहे पर स्थित पल्टन मस्जिद पर मौजूद मुस्लिम समाज के कुछ लोग मुहर्रम में इमाम हुसैन की फातेहा की तैयारी कर रहें थे, तभी जैसे ही महाकाल की यात्रा उधर से गुजरी तो यात्रा में मौजूद इन लोगों पर मुस्लिम नौजवानो ने फूलों की वर्षा कर भाईचारे का एक पैगाम देने का प्रयास किया। जिसका यात्रा में मौजूद लोगो ने भी सहर्ष स्वीकार किया।